scriptकार में समारोह से लौट रहा था परिवार, रास्ते में हो गया हादसा, मां और बेटी की मौत | mother and daughter died in road accident in Kekri ajmer | Patrika News
अजमेर

कार में समारोह से लौट रहा था परिवार, रास्ते में हो गया हादसा, मां और बेटी की मौत

अजमेर-कोटा राजमार्ग पर स्थित ग्राम पारा के समीप बुधवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई तथा पति सहित तीन जने घायल हो गए।

अजमेरFeb 09, 2023 / 02:56 pm

Kamlesh Sharma

mother and daughter died in road accident in Kekri ajmer

अजमेर-कोटा राजमार्ग पर स्थित ग्राम पारा के समीप बुधवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई तथा पति सहित तीन जने घायल हो गए।

केकड़ी (अजमेर)। अजमेर-कोटा राजमार्ग पर स्थित ग्राम पारा के समीप बुधवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई तथा पति सहित तीन जने घायल हो गए। उनमें से पिता-पुत्र को अजमेर रेफर कर दिया गया।

कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। केकड़ी सदर थाना पुलिस के अनुसार नया गांव मीणा का वास निवासी भागचंद रेगर पुत्र रामलाल (36) अपने परिवार के साथ ग्राम प्रान्हेडा में एक समारोह में शिरकत कर कार से गांव लौट रहा था। ग्राम फारकिया व पारा के बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई।

यह भी पढ़ें

बहन की विदाई के बाद हादसे में भाई की मौत, शादी समारोह से लौट रहा था घर

हादसे में भागचंद, उसकी पत्नी माया (35) व अनिता (30), पुत्र राहुल (4) व पुत्री किरण ((7) घायल हो गए। घटना का पता चलते ही मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कार को सीधा कर उसमें से घायलों को निकाला तथा एंबुलेंस की सहायता से चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने किरण व माया को मृत घोषित कर दिया तथा राहुल व भागचंद को अजमेर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की।

Hindi News / Ajmer / कार में समारोह से लौट रहा था परिवार, रास्ते में हो गया हादसा, मां और बेटी की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो