कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। केकड़ी सदर थाना पुलिस के अनुसार नया गांव मीणा का वास निवासी भागचंद रेगर पुत्र रामलाल (36) अपने परिवार के साथ ग्राम प्रान्हेडा में एक समारोह में शिरकत कर कार से गांव लौट रहा था। ग्राम फारकिया व पारा के बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई।
बहन की विदाई के बाद हादसे में भाई की मौत, शादी समारोह से लौट रहा था घर
हादसे में भागचंद, उसकी पत्नी माया (35) व अनिता (30), पुत्र राहुल (4) व पुत्री किरण ((7) घायल हो गए। घटना का पता चलते ही मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कार को सीधा कर उसमें से घायलों को निकाला तथा एंबुलेंस की सहायता से चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने किरण व माया को मृत घोषित कर दिया तथा राहुल व भागचंद को अजमेर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की।