scriptCrime-नोएडा के कंस्ट्रक्शन व्यवसायी पर राजमार्ग पर बदमाशों ने चलाई गोली, लूटी कार | Miscreants shot at construction businessman on Ajmer highway , looted | Patrika News
अजमेर

Crime-नोएडा के कंस्ट्रक्शन व्यवसायी पर राजमार्ग पर बदमाशों ने चलाई गोली, लूटी कार

वारदात : फायरिंग में जांघ में गोली लगने से व्यवसायी हुआ जख्मी, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में करवाया भर्ती, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस, पांच की संख्या में थे बदमाश

अजमेरAug 10, 2019 / 09:13 am

manish Singh

loot in ajmer

loot in ajmer

अजमेर. सिरोही से दिल्ली नोएडा जा रहे सिविल कंस्ट्रक्शन व्यवसायी से हथियारबंद बदमाशों ने शनिवार तड़के आदर्शनगर थाना क्षेत्र में फायर कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। गोली व्यवसायी के पैर में लगी है। घायल को पुलिस ने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस कार में आए पांच लुटेरों और लूट की कार की तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार दिल्ली के नोएडा सेक्टर निवासी योगेश राय(28) पुत्र गिरधारी अपने साथी निखिल राय के साथ सिरोही से दिल्ली जा रहा था। आदर्शनगर से करीब एक किमी. पहले कार में आए पांच हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें रोका। आरोपियों ने योगेश को कार फॉयनेन्स में डिफॉल्टर होना बताते हुए नीचे उतारा। कार से उतरते ही एक युवक ने पिस्तौल तान दिखाकर को अपनी कार में बैठा लिया जबकि उसकी कार में दो हथियारबंद बदमाश निखिल के साथ बैठ राजमार्ग से सटे कच्चे रास्ते पर निकल गए। कुछ दूर चलने के बाद योगेश ने विरोध करते हुए चलती कार से उतर गया। उसके उतरते ही उसकी कार में चल रहे एक बदमाश ने भागने का प्रयास कर रहे योगेश पर पिस्टल तान फायर कर दिया। गोली दायं पैर की जांघ में लगी। गोली चलाते ही पांचों बदमाश निखिल को घटना से कुछ दूरी पर छोड़कर योगेश राय की कार के साथ फरार हो गए। योगेश, निखिल के साथ आदर्शनगर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने व्यवसायी की शिकायत पर राजमार्ग पर अपहरण और लूट का मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
सूचना पर पहुंचे अधिकारी
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सरिता सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल समेत सर्किल के थानाधिकारी पहुंच गए। पुलिस ने घायल कंस्ट्रक्शन व्यवसायी योगेश राय के साथी निखिल के बताए अनुसार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी जबकि घायल योगेश राय को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया।
कार में थे लेपटॉप-दस्तावेज
योगेश राय ने बताया कि लुटेरे कार ले गए। कार में उसका लेपटॉप, जरूरी दस्तावेज और सामान था। संभवत: लुटेरों ने कार का पीछा करने के बाद आदर्शनगर थाना क्षेत्र में उन्हें रोका। इसके बाद उन्हें राजमार्ग से रामगंज थाना क्षेत्र में स्थित कच्चे रास्ते पर ले गए। पुलिस लुटेरों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
इनका कहना है…
आदर्शनगर के निकट सिरोही के कंस्ट्रक्शन व्यवसायी पर फायरिंग कर लूट की वारदात हुई है। बदमाशों व्यवसायी की कार लूट ले गए। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस अधीक्षक अजमेर

Hindi News / Ajmer / Crime-नोएडा के कंस्ट्रक्शन व्यवसायी पर राजमार्ग पर बदमाशों ने चलाई गोली, लूटी कार

ट्रेंडिंग वीडियो