Masterkey :अभिभावक बच्चों पर नहीं बढ़ाएं अनावश्यक दबाव
प्रश्न समझें, सटीक उत्तर देंपरीक्षा में सबसे अहम उत्तर लेखन हेाता है। विद्यार्थी अपनी तैयारी पर पूर्ण विश्वास रखते हुए प्रश्न को पढ़ें और उत्तर दें। सटीक उत्तर लिखने के लिए श्रेष्ठतम विद्यार्थियों और शिक्षकों से चर्चा करें। परीक्षा पूर्व तैयारी में कठिनाइयों को सबसे पहले चिन्हित करें। कई शैक्षिक वीडियो भी मददगार साबित हो सकते हैं।
Corona virus: विश्वविद्यालय परीक्षाओं में पहन सकेंगे फेसमास्क
समय प्रबंधन बहुत आवश्यकपरीक्षा और विषयवार तैयारी में समय प्रबंधन आवश्यक है। विषयों को पढऩे का टाइम-टेबल बनाएं और उनकी तैयारी करें। अनावश्क के बजाय अनिवार्य-आवश्यक बिंदुओं पर ध्यान दें। निर्धारित पाठ्यक्रम और अच्छे लेखकों की पुस्तकें से पढ़ें तो विषय अच्छे ढंग से समझ पाएंगे। कहीं भी दिक्कत होने पर शिक्षकों से संपर्क में रहें।
Women’s Day : महिला दिवस पर रोडवेज बसों में माताएं- बहनें करेंगी मुफ्त यात्रा
संगीत सुनें, योग करेंवर्तिका ने बताया कि परीक्षा तैयारी लगातार करने से मस्तिष थकता है। विद्यार्थी चाहें तो संगीत सुनें या फिट रहने के लिए योग कर सकत हैं। इससे थकान दूर होने के साथ स्फूर्ति मिलेगी। परीक्षा के दौरान आठ घंटे की अच्छी नींद लें और भोजन में पौष्टिक आहार लें।