scriptमिट्टी की तरह बह गई स्मार्ट सिटी की ‘स्मार्ट सड़कÓ | mart city's 'smart road' washed away like soil | Patrika News
अजमेर

मिट्टी की तरह बह गई स्मार्ट सिटी की ‘स्मार्ट सड़कÓ

कचहरी रोड, स्टेशन रोड, पीआर मार्ग पर बड़-बड़े गड्ढे
शहरवासियों बरसात में झेलनी पड़ी रही है परेशानी

अजमेरAug 01, 2021 / 08:22 pm

bhupendra singh

ajmer

ajmer

अजमेर.स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कछुआ चाल से चल रहे एलीवेटेड रोड के निर्माण से शहर के लोग पहले ही परेशाना है। अब एलीवेटेड रोड के नीचे पूर्व में खोदी गई सड़क को समतल कर बनाई गई घटिया सड़क पहली बरसात भी झेल नहीं सकी। हाल यह है बरसात का पानी पड़ते ही यह सड़क मिट्टी की तरह बह रही है। सड़कों में इतने खड्डे हो गए है कि इसमें सड़क ढूंढ पाना ही मुश्किल हो रहा है। सड़कों के गड्ढे और उसमें भरे बरसाती पानी के बीच ट्रैफिक रेंगरेग कर चल रहा है। लोगों को हिचकोले खाने पड़ रहे है। असंतुलित हो कर कई लोग सड़क पर गिर भी चुके है। न तो सड़को के गड्ढे भरे जा रहे हैं ना ही एलीवेटेड रोड के निर्माण में तेजी लाई जा रही है।पानी और कीचड़ के बीच आवाजाही
एलीवेटेड रोड के नीचे आगरा गेट से स्टेशन रोड, स्टेशन रोड से बाटा तिराहा, कचहरी रोड से गांधी भवन तक कलक्टर के निर्देश पर सड़क का निर्माण किया गया था। निम्न गुणवत्ता की यह सड़क अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। बाटा तिराहे पर सड़क पर भरे पानी के बीच जैसे-तैसे लोगों को निकलना पड़ रहा है। यही हाल स्टेशन के सामने, क्लॉक टावर थाने, नगर निगम व डाकघर तथा आगरा गेट पर भी नजर आ रहे है। सड़क पर जाम के हालात है। बरसात के मौसम को देखते हुए लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

Hindi News / Ajmer / मिट्टी की तरह बह गई स्मार्ट सिटी की ‘स्मार्ट सड़कÓ

ट्रेंडिंग वीडियो