बच्चों में नशा मुक्ति रोकने के होंगे प्रयास
पुलिस में नफरी के सवाल पर डीजीपी सिंह ने कहा कि अक्टूबर तक 600 जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला पुलिस के बेड़े मे शामिल होंगे।
सिंह ने खादिम सरवर चिश्ती के भड़काऊ वीडियो वायरल करने पर कहा कि ऐसे में मामलों को सामाजिक समरसता, प्रेम और समझाइश से सुलझाने की जरूरत है। जरूरत पडऩे पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जातीय और धार्मिक सद्भाव तोडऩा खराब है। भीतर का विभाजन भी उतना खराब है जितना बाहर की ताकतों के बारे में बोलना। सभी के लिए कानून में पर्याप्त व्यवस्था है।
समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश टंडन ने डीजीपी सिंह का चुनरी ओढ़ाकर अभिनन्दन किया। टंडन ने डीजीपी से रामदेवरा जाने वाले जातरूओं की दुर्घटना से सुरक्षा के लिए पोकरण तक सभी जिलों में पिकेट्स लगाने व जरूरत होने पर यातायात डाइवर्ट करने की मांग की। उन्होंने रामदेवरा में तालाब पर सुरक्षा की दृष्टि से आरएसी कोटा की एक प्लाटून तैनात करने की बात कही।