scriptअब करके देखिए आप हॉस्पिटल में गड़बड़ी, पुलिस कैमरे से देखेगी पुलिस आपकी करतूत | JLN Hospital attach with abhay command center, police watch peoples | Patrika News
अजमेर

अब करके देखिए आप हॉस्पिटल में गड़बड़ी, पुलिस कैमरे से देखेगी पुलिस आपकी करतूत

इसी तरह अस्पताल में भर्ती मरीजों से अब एक समय में एक व्यक्ति ही मिल सकेगा।

अजमेरApr 21, 2018 / 07:08 pm

raktim tiwari

hospital attach with abhaya command center

hospital attach with abhaya command center

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में 200 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। सुरक्षा के मद्देनजर इन कैमरों को अभय कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा। इससे अस्पताल में होने वाली गतिविधियों पर प्रशासन की नजर रहेगी। साथ ही कोई बाहरी तत्व किसी तरह की गड़बड़ी नहीं कर सकेगा। इसी तरह अस्पताल में भर्ती मरीजों से अब एक समय में एक व्यक्ति ही मिल सकेगा।
जेएलएन अस्पताल मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में कई अहम् निर्णय किए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने कहा कि अस्पताल प्रशासन चिकित्सालय में आउटडोर और इंडोर वार्डों में मरीजों की सहूलियत के लिए संवेदनशील होकर कार्य करें। उन्होंने चिकित्सालय में एक करोड़ रूपए के नए उपकरण खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सफ ाईकर्मियों की संख्या में तीन गुना वृद्धि की जाएगी। सफ ाई के लिए अब चिकित्सालय में 210 सफ ाईकर्मी तैनात होंगे।
जिला कलक्टर गौरव गोयल ने कहा कि आगामी 7 दिनों में विशेष अभियान चलाकर सभी कबाड़ एवं ऐसी वस्तुएं व उपकरण जो काम नहीं आ रहे हैं। उन्हें वार्ड एवं चिकित्सालय परिसर से हटाकर एक गोदाम में रखा जाएगा। एक महीने में इस कबाड़ को नीलामी के जरिए बेचा जाएगा। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूर किया गया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को प्रत्येक वार्ड में भामाशाह काउंटर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में 200 सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के प्रस्ताव पर सहमति दी।
बैठक में संविदा पर कार्मिकों की नियुक्ति, लैड एप्रिन खरीद, लेखाधिकारी पद स्वीकृति, स्वाइन फ्लू लैब की मशीन में कैलीब्रेशन, आरोग्य ऑनलाइन प्रोजेक्ट के कम्प्यूटरों के लिए एंटी वॉयरस खरीद, ब्लड बैंक में नए एसी लगाने के प्रस्ताव, सीए की नियुक्ति, फ र्नीचर क्रय सहित अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के. के. शर्मा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर. के. गोखरू, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी रुद्रा रेणु आदि मौजूद थे।
जनाना अस्पताल में विकास कार्यों को मंजूरी

राजकीय महिला (जनाना) अस्पताल में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक शुक्रवार को संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में हुई। इसमें मरीजों के परिजन के लिए बैठक व्यवस्था, लैब टेक्निशियन लगाने, वार्ड में डिस्प्ले टीवी लगाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, लॉकर, नए कॉटेज वार्ड बनाने, जनरेटर शिफ्टिंग, काउ केचर लगाने, कॉटेज किराए वृद्धि सहित अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में अतिरिक्तसंभागीय आयुक्त के. के. शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफि यान चौहान, अस्पताल अधीक्षक डॉ. कांता मेहरड़ा, सदस्य सुरेश चारभुजा आदि मौजूद थे। इससे पूर्व संभागीय आयुक्त ने चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।
नकारा सामान करें डिस्पोजल, साफ-सफाई की और जरूरत

संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने कहा कि अस्पताल के कमरों, वार्डों आदि में रखे नाकारा सामान एवं उपकरणों को जल्द डिस्पोजल करें ताकि साफ-सफाई भी पर्याप्त हो सके और दिखे। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में निरीक्षण के दौरान अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज प्रशासन को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर गौरव गोयल भी साथ थे। उन्होंने निर्माणाधीन आपातकालीन इकाई का निरीक्षण किया एवं कहां क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध होंगी इसकी जानकारी ली।
उन्होंने ट्रोमा वार्ड, फिजियोथैरेपी विभाग, जिरिएटिक विभाग, चिल्ड्रन वार्ड एवं चिल्ड्रन वार्ड की आपातकालीन इकाई में भी चिकित्सा सुविधाएं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सालय परिसर में नए प्रवेश द्वार तथा आपातकालीन इकाई का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने शिशु रोग विभाग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई का विशेष ध्यान रखा जाए। शिशु रोग वार्ड में दवाओं की आपूर्ति तथा उपकरणों को अपडेट रखा जाए। बाद में ब्रेकी थैरेपी वार्ड तथा ट्रोमा वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अरविन्द सेंगवा, मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. आर. के. गोखरू, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Ajmer / अब करके देखिए आप हॉस्पिटल में गड़बड़ी, पुलिस कैमरे से देखेगी पुलिस आपकी करतूत

ट्रेंडिंग वीडियो