बी.ई (B.E.)/बी.टेक (B.tech)कोर्स के लिए जेईई मेन्स परीक्षा (exam) कराई जाती है। इसके तहत सुबह 9.30 से 12.30 फिजिक्स (physics), केमिस्ट्री (chemistry), गणित (maths) के पेपर होते हैं। दोपहर 2 से 5 बजे बी-आर्क/बी. प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए पेपर (papres) लिए जाते हैं। अजमेर के अलावा राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और अन्य जगह केंद्र (exam center) बनाए जाते हैं। विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा होती है।
केंद्रों पर विद्यार्थियों को कोई सामान साथ रखने की इजाजत नहीं मिलती है। मेटल डिटेक्टर से पुख्ता जांच के बाद शिक्षक तलाशी लेते हैं। विद्यार्थियों को अपने साथ सिर्फ प्रवेश पत्र (admission letter), पोस्टकार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो (photo) लाने की मंजूरी मिलती है। परीक्षा के दौरान पेन भी एजेंसी ने मुहैया कराए। कई विद्यार्थी घड़ी (watch), वॉलेट (wallat), पर्स, ज्योमिट्री बॉक्स, मोबाइल (cell phone), टिफिन, बैग (bag), किताबें (books), हेयर पिन, चूड़ी, बैग, वाटर बॉटल, ब्रेसलेट और अन्य सामग्री नहीं रख सकते हैं।
एजेंसी की दिसंबर में होने वाली नेट-जेआरएफ (net-jrf exam) परीक्षा के ऑनलाइन फार्म 9 सितंबर से भरने शुरू होंगे। आवदेन (online application) की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर होगी। अभ्यर्थी इसके प्रवेश पत्र 9 नवंबर से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 2 से 6 दिसंबर तक कराई जाएगी। इसी तरह सीएसआईआर नेट परीक्षा के आवेदन भी 9 सितंबर से 9 अक्टूबर तक भरे जाएंगे।