नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसी साल से जनवरी (January) और अप्रेल (april) में जेईई मेन्स परीक्षा
(jee exam) कराने की शुरुआत की है। अगले साल (year 2020) भी दो चरण (two phases) में परीक्षा होगी। इसके तहत प्रथम चरण की परीक्षा के ऑनलाइन फार्म (online form) 2 सितंबर से भरने प्रारंभ होंगे। फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर होगी। विद्यार्थी नेट बैंकिंग (net banking) /डेबिट (Debit card) -क्रेडिट कार्ड (credit card) से फीस (fees) जमा करा सकेंगे। परीक्षा 6 से 11 जनवरी के बीच कराई जाएगी।
read more:
Rules changes : आज से बदल जाएंगे नियम, वाहन चलाते वक्त रखें ध्यान नेट-जेआरएफ के फार्म 9 सेनेशनल टेस्टिंग एजेंसी की दिसंबर में होने वाली नेट-जेआरएफ
(Net-Jrf) परीक्षा के ऑनलाइन फार्म
(online exam) 9 सितंबर से भरने शुरू होंगे। आवदेन की अंतिम तिथि (last date) 9 अक्टूबर होगी। अभ्यर्थी (aspirants) इसके प्रवेश पत्र (admission letter) 9 नवंबर से डाउनलोड (download) कर सकेंगे। परीक्षा 2 से 6 दिसंबर तक कराई जाएगी। इसी तरह सीएसआईआर नेट
(CSIR-NET) परीक्षा के आवेदन भी 9 सितंबर से 9 अक्टूबर तक भरे जाएंगे।
read more:
नगर पालिका चुनाव में होगा नोटा का विकल्प read more:
Policy change: हटाया जाएगा इंजीनियरिंग कॉलेज से ‘गर्वनमेंट’ शब्द आईआईएफटी एमबीए के फार्म 9 सेइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (Indian Instittute of foreign trade) एमबीए (MBA) प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन फार्म 9 सितंबर से भरने शुरू होंगे। विद्यार्थी 25 अक्टूबर तक फार्म भर सकेंगे। प्रवेश पत्र 11 नवंबर से डाउनलोड (admssion card) किए जा सकेंगे। परीक्षा 1 दिसंबर को होगी।