scriptmaha shivratri 2018 :राजस्थान के इस एक मंदिर में होते हैं चारों धाम के दर्शन , 25 फीट ऊंची प्रतिमा को देखने यहां लगता है शिव भक्तों का जमावड़ा | jatoi darbar is famous shiv temple in ajmer | Patrika News
अजमेर

maha shivratri 2018 :राजस्थान के इस एक मंदिर में होते हैं चारों धाम के दर्शन , 25 फीट ऊंची प्रतिमा को देखने यहां लगता है शिव भक्तों का जमावड़ा

नगीना बाग स्थित जतोई दरबार मंदिर में बनी 25 फीट ऊंची भोलेनाथ की विशाल प्रतिमा यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था के साथ आकर्षण का केन्द्र भी बनी

अजमेरFeb 05, 2018 / 09:03 pm

सोनम

jatoi darbar is famous shiv temple in ajmer
अजमेर . नगीना बाग स्थित जतोई दरबार सर्वधर्म समभाव का प्रतीक है। यहां आने वाले श्रद्वालुओं को भगवान शिव की आराधना के साथ माता वैष्णोदेवी मंदिर के दर्शन, गुरुद्वारा में गूंजने वाली अमृत वाणी और गुरु की समाधि पर मत्था टेकने का पुण्य मिलता है।
इस मंदिर में बनी 25 फीट ऊंची भोलेनाथ की विशाल प्रतिमा यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था के साथ आकर्षण का केन्द्र भी बनी हुई है। सुनहरे रंग में सजी भगवान शिव की इस प्रतिमा के दर्शन मात्र से ही श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी होने का अहसास होता है। इस प्रतिमा के साथ 12 ज्योतिर्लिंग इसके कुछ खास होने का आभास दिलाते हैं।

Hindi News / Ajmer / maha shivratri 2018 :राजस्थान के इस एक मंदिर में होते हैं चारों धाम के दर्शन , 25 फीट ऊंची प्रतिमा को देखने यहां लगता है शिव भक्तों का जमावड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो