अजमेर

Jaipur Tanker Blast Update: जयपुर में रोंगटे खड़े करने वाले हादसे में गोविंद की मौत, फरवरी में होनी थी शादी, सदमे में पूरा गांव

Jaipur Tanker Blast Update : जयपुर में गैस टैंकर ब्लास्ट की घटना में झुलसे केकड़ी जिले के ग्राम सदारा निवासी युवक ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

अजमेरDec 22, 2024 / 03:15 pm

Kamlesh Sharma

गोविन्द नारायण। (फाइल फोटो)

सावर(अजमेर)। जयपुर में गैस टैंकर ब्लास्ट की घटना में झुलसे केकड़ी जिले के ग्राम सदारा निवासी युवक ने शनिवार सुबह जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
सदारा निवासी गोविन्द नारायण राजावत (32) पुत्र कैलाश चन्द्र गांव के दोस्तों के साथ गुरुवार रात कार में जयपुर जा रहा था। इस दौरान जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र के अजमेर-जयपुर रोड पर शुक्रवार तड़के गैस टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने से जाम लग गया। दुर्घटना के बाद गैस लीकेज से टैंकर में ब्लास्ट हो गया। इस दौरान गोविन्द नारायण कार को स्टार्ट करने की कोशिश में जुट गया। कार स्टार्ट नहीं हुई और आग ने कार को चपेट में ले लिया। इससे कार में बैठा गोविन्द गंभीर रूप से झुलस गया। उसके दो अन्य साथियों के कार से उतरकर भाग जाने से उनकी जान बच गई।
यह भी पढ़ें

‘1.5 KM तक मौत पीछे भागती रही, 1 मिनट भी रुक जाता तो वहीं भस्म हो जाता’

गंभीर रूप से झुलसे गोविंद को पुलिस ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। दोपहर में सदारा में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर, बम ब्लास्ट में झुलसे युवक की मौत की सूचना से ग्राम में शोक की लहर दौड़ गई। पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाने के लिए घर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें

सिर से चिपक गया हेलमेट, बाइक हो गई राख, रोते हुए रमेश ने कहा- हमें बचा लो, हम मर जाएंगे

परिवार सदमे में, दो माह बाद होनी थी शादी

युवक की मौत से परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। युवक के माता-पिता के साथ छोटा भाई व छोटी बहन सदमे में हैं। वहीं गांव में मातम पसर गया। गोविंद की फरवरी में शादी होने वाली थी, लेकिन हादसे ने परिवार में शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। गोविंद गांव में समाजसेवा समेत अन्य कार्यों में रुचि रखते हुए बढ़ चढ़कर सहयोग करता था। उसने जीवन में कई बार रक्तदान कर लोगों की जिंदगियां बचाने में भूमिका निभाई।

# में अब तक

Jaipur Tanker Blast: कंटेनर में यूपी के ‘लालू’ की हो गई जीवित अंत्येष्टि, बरामद हुआ कंकाल

Jaipur Tanker Blast Update: जयपुर में रोंगटे खड़े करने वाले हादसे में गोविंद की मौत, फरवरी में होनी थी शादी, सदमे में पूरा गांव

Bhankrota LPG Blast: बस से उतरा तो आग छूती हुई निकली, ऐसे लगा जैसे मौत आ गई, दीवान ने बयां किया आंखों देखा हाल

जयपुर गैस टैंकर हादसे की पूरे देश में चर्चा, आग का ‘गोला’ बन गए लोग; घटनास्थल पर दिखा ऐसा भयावह मंजर

जयपुर टैंकर ब्लास्ट के शव लेकर जा रही एंबुलेंस और कार में टक्कर, कार चालक ने निकाल ली एम्बुलेंस की चाबी, जानिए पूरा मामला

Jaipur Tanker Blast: ‘1.5 KM तक मौत पीछे भागती रही, 1 मिनट भी रुक जाता तो वहीं भस्म हो जाता’

जयपुर गैस टैंकर हादसा: बस चालक के बाद उदयपुर के एक और युवक की मौत, कंडक्टर का 2 दिन बाद भी पता नहीं

Jaipur Tanker Blast: क्यों न दोषी अफसरों को सजा दें, हाईकोर्ट ने सरकार से उठाए गए कदमों की मांगी जानकारी

Jaipur Gas Tanker Blast: भाई के अवशेष थैली में देखे तो छलक पड़े आंसू, मां को यह कहकर वापस भेजा की लंबा चलेगा इलाज

Jaipur Tanker Blast: कार में सो रहे थे 3 युवक, 2 भाग गए, एक कार को स्टार्ट करने लगा तो घिर गया ‘आग’ में

Hindi News / Ajmer / Jaipur Tanker Blast Update: जयपुर में रोंगटे खड़े करने वाले हादसे में गोविंद की मौत, फरवरी में होनी थी शादी, सदमे में पूरा गांव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.