Pushkar :विश्व के इकलौते जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के चढ़ावे पर भडक़े साधु-संत
इन्दौर संभाग के आयुक्त ने खासगी देवी अहिल्या बाई होल्कर चेरिटेबल ट्रस्ट सम्पत्तियों के अनियमित क्रय विक्रय को रोकने एवं संरक्षण के लिए इन्दौर आयुक्त (Indore Commissioner) को संरक्षक नियुक्त किया गया है। पुष्कर क्षेत्र की सम्पत्तियों के संरक्षण के लिए नीमच के उप जिला कलक्टर को उपसंरक्षक नियुक्त किए गए है। उन्हीं के आदेश पर पांच सदस्यीय जांच दल शुक्रवार को दोपहर पुष्कर पहुंचा। दल प्रभारी रश्मि धुर्वे का कहना है कि वराह घाट (Varah Ghat) पर ट्रस्ट की सम्पत्ति तथा गणेश मंदिर व दो दुकानें हैं इसके अलावा माली मंदिर के पास सम्पत्ति हैं। इसमें एक होटल संचालित है। तीनों सम्पत्तियों का स्थानीय बाशिंदों के नाम बेचाननामा किया जा चुका है तथा वे काबिज भी है। इन तीनों सम्पत्तियों का भौतिक सत्यापन किया गया है।