प्रस्तावित योजना के तहत परिसर में मौजूद प्रत्येक छोटे-बड़े पेड़-पौधों का क्यूआर कोड तैयार किया जाएगा। क्यूआर कोड में पेड़-पौधों की प्रजाति, बॉटनीकल नाम, फूल खिलने, मौसम, औषधीय अथवा अन्य उपयोग, फल आने के बारे में जानकारी छुपी होगी। स्मार्ट फोन से क्यूआर कोड को स्कैन करते ही संबंधित पेड़ अथवा पौधे की जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा पुराने और नए पेड़ों की उम्र भी मालूम हो सकेगी।
बॉटनी विभागाध्यक्ष प्रो. अरविंद पारीक ने बताया कि पेड़-पौधों पर क्यूआर कोड लगाने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। इससे ना केवल प्राकृतिक संपदा की सुरक्षा होगी बल्कि वनस्पतियों का डिजिटल डाटा भी तैयार होगा। कुलपति की मंजूरी मिलते ही क्यूआर कोड लगाए जाने की शुरुआत की जाएगी। मालूम हो कि विवि में कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह के कामकाज पर हाईकोर्ट की रोक लगी हुई है।
केरल के राजभवन में देश का पहला डिजिटल गार्डन बनाया गया है। कनककुन्नु गार्डन में पेड़-पौधों पर क्यूआर कोड लगाया गया है। इसमें पेड़-पौधों की प्रजाति, बॉटनीकल नाम, फूल खिलने, मौसम, औषधीय अथवा अन्य उपयोग, फल आने के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अलावा दिल्ली में कुछ गार्डन में ऐसा किया गया है।
Higher Education: ई-कंटेंट से पढ़ेंगे कॉलेज स्टूडेंट, हर महीने होगा एग्जाम
योजना हो गई चौपटबॉटनी विभाग के तत्कालीन विभागाध्यक्ष प्रो. एस. के. महाना के कार्यकाल में करीब 25 वर्ष पूर्व बॉटनीकल गार्डन बनाया गया था। बरसों तक पथरीली जमीन होने का तर्क देकर प्रशासन ने गार्डन को आबाद करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। वर्ष 2005 में तत्कालीन जल संसाधन मंत्री सांवरलाल जाट ने करीब 1 करोड़ रुपए की लागत से यहां बॉटनीकल और हर्बल गार्डन बनाने की योजना का शिलान्यास किया। यहां वनस्पति और औषधीय महत्व के पौधे, ग्रीन हाउस बनाना प्रस्तावित हुआ। इसके अलावा खेजड़ी, थोर और राजस्थान के अन्य पौधे लगाने पर भी विचार हुआ। लेकिन यह योजना कागजों में दफन हो चुकी है।