scriptIAS Transfer: गुप्ता आरपीएससी सचिव, विनीता बनीं रेवेन्यू बोर्ड मैंबर | IAS Transfer: Gupta in rpsc, vinita turns revenue board member | Patrika News
अजमेर

IAS Transfer: गुप्ता आरपीएससी सचिव, विनीता बनीं रेवेन्यू बोर्ड मैंबर

सरकार ने देर रात आइएएस अधिकारियों के तबादला सूची में फेरबदल किया।

अजमेरFeb 10, 2020 / 08:37 am

raktim tiwari

rpsc ajmer

rpsc ajmer

अजमेर. सरकार ने देर रात आइएएस अधिकारियों के तबादला सूची में फेरबदल किया। इसमें आशीष गुप्ता को राजस्थान लोक सेवा आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। वे मौजूदा वक्त जन अभियोग निराकरण विभाग के पदेन संयुक्त शासन सचिव हैं। आयोग सचिव रेणु जयपाल को रेवेन्यू बोर्ड में रजिस्ट्रार पद पर लगाया गया है।
यह भी पढ़ें

Crime News: हाइवे पर ट्रक ड्राइवर व खलासी को बंधक बनाकर किया ऐसा काम

इसी तरह राजस्व मंडल के सदस्य प्रवीण गुप्ता का भी तबादला किया गया है। गुप्ता को जयपुर में आयुक्त विभागीय जांच पद पर लगाया गया है। यहां रजिस्ट्रार रहीं विनीता श्रीवास्तव को अब गुप्ता की जगह मैंबर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

Pushkar News: एक-दूजे का थामा हाथ,जीवन भर निभाएंगे साथ

आईएएस कोटे में सिर्फ तीन सदस्य
राजस्व मंडल में अध्यक्ष सहित 20 सदस्य होते हैं। इनमें आईएएस कोटे से पांच, न्यायिक कोटे से दो, वकीले कोटे से दो और राजस्थान प्रशासनिक सेवा कोटे से 11 सदस्य होते हैं। मौजूदा वक्त मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा हैं। प्रवीण गुप्ता के तबादले से आईएएस कोटे से शिखर अग्रवाल और मोडूदान देथा ही आईएएस कोटे के सदस्य रह गए थे। बीते साल सितंबर में तत्कालीन सदस्य राकेश कुमार जायसवाल का तबादला हुआ था। देर रात तबादला सूची में हुए फेरबदल के बाद विनीता श्रीवास्तव को सदस्य बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, पुलिस ने दो घंटे में किया पर्दाफाश

पुलिस ने किया टंडन को नोटिस जारी, होंगे बयान

अजमेर. शहर में तैनात महिला आइएएस अधिकारी के चरित्र पर सवाल उठाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के मामले में जांच जारी है। तीन महिला अधिकारियों के बयान हो चुके हैं। उधर पुलिस ने टंडन को नोटिस जारी किया। हालांकि नोटिस देने के मामले में आलाधिकारी मीडिया में सीधे बयान से बचते रहे।
यह भी पढ़ें

Good News : मदार से पालनपुर तक मात्र 7 घंटे में पहुंची मालगाड़ी, बनाया रिकार्ड

अधिवक्ता टंडन के खिलाफ बीती 4 फरवरी को चार महिला आइएस अधिकारियों की ओर से कोतवाली अैार सिविल लाइंस थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया था। इसमें चरित्र पर सवाल उठाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने का मामला शामिल है। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने मामले की जांच सीओ नॉर्थ डॉ. प्रियंका रघवंशी को सौंपी है। इनमें से तीन महिला अधिकारियों के बयान हो चुके हैं।

Hindi News / Ajmer / IAS Transfer: गुप्ता आरपीएससी सचिव, विनीता बनीं रेवेन्यू बोर्ड मैंबर

ट्रेंडिंग वीडियो