Crime News: हाइवे पर ट्रक ड्राइवर व खलासी को बंधक बनाकर किया ऐसा काम
इसी तरह राजस्व मंडल के सदस्य प्रवीण गुप्ता का भी तबादला किया गया है। गुप्ता को जयपुर में आयुक्त विभागीय जांच पद पर लगाया गया है। यहां रजिस्ट्रार रहीं विनीता श्रीवास्तव को अब गुप्ता की जगह मैंबर बनाया गया है।Pushkar News: एक-दूजे का थामा हाथ,जीवन भर निभाएंगे साथ
आईएएस कोटे में सिर्फ तीन सदस्यराजस्व मंडल में अध्यक्ष सहित 20 सदस्य होते हैं। इनमें आईएएस कोटे से पांच, न्यायिक कोटे से दो, वकीले कोटे से दो और राजस्थान प्रशासनिक सेवा कोटे से 11 सदस्य होते हैं। मौजूदा वक्त मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा हैं। प्रवीण गुप्ता के तबादले से आईएएस कोटे से शिखर अग्रवाल और मोडूदान देथा ही आईएएस कोटे के सदस्य रह गए थे। बीते साल सितंबर में तत्कालीन सदस्य राकेश कुमार जायसवाल का तबादला हुआ था। देर रात तबादला सूची में हुए फेरबदल के बाद विनीता श्रीवास्तव को सदस्य बनाया गया है।