सीसीटीवी में उजागर
सीआई कुमावत ने बताया कि प्रकरण में होटल मैनेजर ने होटल के ही कर्मचारी की लिप्तता का शक जाहिर किया। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद सुरक्षाकर्मी रविन्द्र व मूलचन्द से चोरी के संबंध में पड़ताल की। पुलिस पड़ताल में उन्होंने चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो होटल में चोरी करना कबूल लिया। पुलिस ने उनसे 9 एलइडी टीवी बरामद कर ली।
सीआई कुमावत ने बताया कि प्रकरण में होटल मैनेजर ने होटल के ही कर्मचारी की लिप्तता का शक जाहिर किया। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद सुरक्षाकर्मी रविन्द्र व मूलचन्द से चोरी के संबंध में पड़ताल की। पुलिस पड़ताल में उन्होंने चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो होटल में चोरी करना कबूल लिया। पुलिस ने उनसे 9 एलइडी टीवी बरामद कर ली।
सुपरवाइजर को बेची
सीआई कुमावत ने बताया कि रविन्द्र व मूलचन्द ने चुराए गए 10 एलइडी टीवी में से एक होटल के सुपरवाइजर मुकेश शर्मा को बेचना कबूला। दी। पुलिस रविन्द्र, मूलचंद के कब्जे से 9 एलइडी टीवी बरामद किए हैं।
सीआई कुमावत ने बताया कि रविन्द्र व मूलचन्द ने चुराए गए 10 एलइडी टीवी में से एक होटल के सुपरवाइजर मुकेश शर्मा को बेचना कबूला। दी। पुलिस रविन्द्र, मूलचंद के कब्जे से 9 एलइडी टीवी बरामद किए हैं।