सुबह से ही धूप में काफी तेजी रही। दोपहर होते-होते सूरज
(sunny day) के तेवर बदल गए। धूप में तीखापन और गर्माहट बढ़ती चली गई। दोपहर (afternoon) में लोग छायादार स्थानों और पेड़ों के नीचे बैठे रहे। शाम तक मौसम में गर्मी का असर बना रहा। न्यूनतम (minimum temprature) तापमान 27.4 डिग्री रहा।
read more:
save water: इतना बह गया पानी, भर जाता एक दूसरा आनासागर मानसून के 18 दिन औरमौसम
(meterilogical dept of india) और सिंचाई विभाग (irrigation dept)मानसून की अवधि 1 जून से 30 सितम्बर तक मानते हैं। इस दौरान होने वाली बरसात
(rain in ajmer) का पानी खेती (agriculture )और पेयजल (drinking) के काम आता है। लिहाजा इस साल के मानसून (monsoon in ajmer) के महज 18 दिन और बचे हैं। मालूम हो कि जिले की औसत बरसात 550 मिलीमीटर है। सिंचाई विभाग के अनुसार जिले में 900 मिलीमीटर बरसात
(barish) हो चुकी है।
read more:
Sachin Pilot : आर्थिक मंदी हावी, युवाओं को नहीं मिल रही नौकरियां यूं बढ़ा तापमान (temprature)
6- सितंबर-32.6 7- सितंबर-31.5
8- सितंबर-32.6 9- सितंबर-35.2
10-सितंबर 36.2 read more:
Murder Mystery-20 दिन पहले रैकी, मददगार वरुण चौधरी गिरफ्तार किया था झमाझम बरसात ने किया शहर को तरबतर घनघोर बादलों ने 7 सितंबर को शहर को जबरदस्त भिगोया
(heavy rain in ajmer) था। बरसात से शहर की प्रमुख सडक़ों-गलियों, रिहायशी इलाकों में पानी भर गया ता। सिंचाई विभाग ने 40 और मौसम विभाग ने 31.3 मिलीमीटर बरसात दर्ज की थी। काली घटाओं ने पहले मामूली टपका-टपकी की। इसके बाद रामगंज, केसरगंज, सुभाष नगर और आसपास के इलाकों में झमाझम पानी
(rain in ajmer) बरसा। करीब एक घंटे चली बरसात
(barsat) से सडक़ों और नालियों से पानी उफन पड़ा। बरसात बंद होने के बाद भी पानी भरा रहा। दोपहर 1.30 बजे जयपुर रोड, पुलिस साइंस, सिविल लाइंस, वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, पंचशील, शास्त्री नगर, लोहागल, फायसागर रोड आर अन्य इलाकों में ताबड़तोड़ बरसात ने भिगोया था।
read more:
Low water: बादल खूब बरसे, फिर लबालब होने को तरसे पानी ने किया ट्रेफिक जाममदनगोपाल मार्ग, रामगंज-केसरगंज सहित अन्य इलाकों में सडक़ों पर सिर्फ पानी नजर आया था। कचहरी रोड, आगरा गेट, स्टेशन रोड-मदार गेट पर भी पानी भर
(water on roads) गया था। कई वाहन चालक और राहगीरों को रुकना पड़ा। पानी के कारण ट्रेफिक जाम (traffic jam) की स्थिति भी रही थी।