शहर में गुरुवार को मूसलाधार बारिश से आनासागर झील में पानी की आवक जबरदस्त बढ़ गई। इसकी भराव क्षमता 13 फीट है। जबकि इसका जलस्तर बढकऱ 14 फीट 11 इंच हो गया। चारों चैनल गेट से पानी तेज रफ्तार से छलकना (water flows) शुरू हो गया था। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा के निर्देश पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता रवि सारस्वत और टीम शुक्रवार को मौके पर पहुंची।
खोले चैनल गेट
सारस्वत के निर्देशन में सिंचाई विभाग की टीम ने चैनल गेट खोले। गेट खुलते ही पानी की निकासी शुरू हो गई। झील की भराव क्षमता 13 फीट है। इसकी सुरक्षा (security) के लिए पानी कम (water reduce) करने का फैसला किया गया है। प्रशासन झील का गेज 13 फीट तक बनाए रखेगा।
यूं निकलता है झील का पानी झील के चैनल गेट से निकल कर पानी सुभाष उद्यान (subhash garden) के सामने एस्केप चैनल से निकलकर नेहरू अस्पताल के यूरॉलीज विभाग के पीछे होकर जयपुर रोड (jaipur road), ब्रह्मपुरी, तोपदड़ा, पालबीचला, जादूघर,अलवर गेट (alwar gate) होकर आदर्श नगर (adarsh nagar) पहुंचता है। यहां से यह खानपुरा तालाब (kahpura pond) में जाता है। लिहाजा प्रशासन ने पानी छोडऩे से पहले इन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। मालूम हो कि निचले इलाकों में ताबड़तोड़ बरसात के चलते कई जगह पानी भरा हुआ है।