scriptHealth Care: यह है राज्य का पहला पिडियाट्रिक ब्लाॅक, वर्ल्ड क्लास हैं सुविधाएं | Health This is the state's first pediatric block, the facilities are world class | Patrika News
अजमेर

Health Care: यह है राज्य का पहला पिडियाट्रिक ब्लाॅक, वर्ल्ड क्लास हैं सुविधाएं

राज्य के पिडियाट्रिक ब्लाॅक के निर्माण पर 250 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसमें वर्ल्ड क्लास हैं सुविधाएं हैं। यहां बच्चों के विभिन्न रोगों का उपचार हो सकेगा। साथ ही विशेषज्ञों की सेवाएं मिलेंगी।

अजमेरSep 18, 2024 / 10:58 am

raktim tiwari

pediatric institute ajmer

pediatric institute ajmer

अजमेर. राज्य के पहले पीडियाट्रिक ब्लॉक की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वर्चुअली रूप से स्मार्ट सिटी के तहत अजमेर शहर में करोड़ों रुपए से ​निर्मित ब्लॉक का लोकार्पण किया। बुधवार को विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी ने इसका निरीक्षण किया।
यों बना है ब्लॉक

अल्ट्रा आधुनिक सुविधाओं के साथ 6 मंजिला इमारत, जी प्लस फॉर

क्षेत्रफल – 7026 वर्गमीटर

– अनुमानित लागत – 29.97 करोड़

– कार्य प्रारंभ – 27 अगस्त 2020
-कार्य समाप्ति – 28 फरवरी 2024

– पर्याप्त रोगी प्रतीक्षा क्षेत्र

-कुल बैड – 224

– भूतल आईसीयू – 44 बैड

– प्रथम तल – पीआईसीयू 44 बैड

– द्वितीय तल -एसएनसीयू 52 बैड
– तृतीय तल – सामान्य वार्ड 42 बैड

– चतुर्थ तल – सामान्य वार्ड 42 बैड

स्टिल्ट 32 -चार पहिया वाहन पार्किंग

– एक स्ट्रेचर लिफ्ट इंडोर रोगियों के लिए

– अन्य जरुरी सुविधाएं
मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा

– प्लिंथ एरिया 1407 वर्ग मीटर

– 91- चार पहिया वाहन

592 – दुपहिया वाहन

मुख्यमंत्री बजट घोषणा में 250 करोड़ का प्रावधान

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रोजेक्ट की बजट घोषणा की थी। बजट में 250 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया। इसमें चिल्ड्रन वार्ड की जगह पिडियाट्रिक, नियोनोटॉलोजी मेडिकल इंस्टीट्यूट बनाया गया है। इसमें बच्चों की सर्जरी, मेडिसिन सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट में बना भवन

जेएलएन अस्पताल में चिल्ड्रन विभाग के लिए बिल्डिंग बनी है। इसमें अंडरग्राउंड पार्किंंग के अलावा तीन मंजिला भवन बनाया गया है।

शानदार है इंस्टीट्यूट

भवन के ऊपर दो विंग और बनाने के लिए राज्य सरकार ने बजट दिया। पिडियाट्रिक, नियोनोटॉलोजी मेडिकल इंस्टीट्यूट के तहत पर्याप्त सुविधाएं मिल सकेंगी।
मेडिकल टूरिज्म के नक्शे पर कदम बढ़ा रहा अजमेर संभाग

अजमेर संभाग मेडिकल टूरिज्म के नक्शे कदम की तरफ बढ़ रहा है। संभाग के भीलवाड़ा और नागौर, टोंक में मेडिकल कॉलेज खुल चुके हैं। अजमेर में आयुर्वेदिक एवं योग यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी। संभाग में एलोपेथी, आयुर्वेदि, यूनानी और होम्योपैथी चिकित्सा सुविधाएं बढ़ेगी। विद्यार्थियों को आयुष की पढ़ाई के बेहतरीन अवसर मिलेंगे। अजमेर-पुष्कर के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के पर्यटकों- रोगियों को भी पोर्टेबिलिटी के जरिए इलाज कराने की सुविधा मिलेगी।
संभाग में 1965 में अजमेर का जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एकमात्र संस्थान था। पिछले पांच साल में मेडिकल शिक्षा और संसाधनों के विस्तार के चलते भीलवाड़ा, नागौर, टोंक में भी मेडिकल कॉलेज खुल चुके हैं। केकड़ी में आयुर्वेदिक कॉलेज और जिला स्तरीय अस्पताल पहले ही खुल चुका है। राज्य सरकार की हील इन राजस्थान पॉलिसी के लिए अजमेर संभाग में आवश्यक संसाधान तैयार हो रहे हैं।
आयुर्वेदिक एवं योग यूनिवर्सिटी

2024-25 के बजट में आयुर्वेदिक एवं योग यूनिवर्सिटी की घोषणा की हुई है। यह अजमेर के कायड़ में बनेगी। पढ़ाई के साथ-साथ उपचार, आयुर्वेदिक औषधियों की रिसर्च, योग-प्राकृतिक चिकित्सा की सुविधा मिलेगी।
बढ़े मेडिकल शिक्षा में विद्यार्थी

नीट के माध्यम से प्रवेश होने के कारण संभाग के एलोपैथी मेडिकल कॉलेज में देशभर के विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। अजमेर के अलावा भीलवाड़ा, नागौर और टोंक कॉलेज शामिल हैं। यूनानी, आयुर्वेदिक कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या 5 हजार से ज्यादा है।
सीएम ने किया संवाद

जिला कलक्टर लोक बन्धु के अनुसार मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत 139 नवनियुक्त युवाओं को लाभान्वित किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से इसे डिजिटल माध्यम से जोड़ा गया। मुख्यमंत्री ने राज्य भर में नव नियुक्त कार्मिकों से संवाद किया। इस रोजगार उत्सव में राजस्थान सरकार गत 6 माह में की गई नियुक्तियों के कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। उन्हें राज्य कार्य के दायित्व के बारे में बताया गया। उन्हें वेलकम किट प्रदान कर राजकीय दायित्व निभाने के प्रति जागरूक किया गया।
उप मुख्यमंत्री ने ली समीक्षा बैठक

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, विकास कार्यों का लोकार्पण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम में भाग ​लिया। कलक्ट्रेट सभागार में अजमेर व केकड़ी जिले से सम्बन्धित बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, राजस्थान इनवेस्टमेन्ट समिट के तहत होने वाले जिला समिट की तैयारियों, अतिवृष्टि व एसडीआरएफ से सम्बन्धित कामकाज की समीक्षा की।
पटेल स्टेडियम का लोकार्पण

अनुमानित लागत – 43.60 करोड

– खर्च हुए – 39.50 करोड़

– कार्य प्रारंभ – 29 अगस्त 2020

– कार्य समाप्त – 28 अगस्त 2022

– वास्तविक रूप से कार्य पूर्ण – 10 जून 2024
-बैंडमिंटन हॉल का रिनोवेशन, कबड्डी, बॉक्सिंग, जूडो, कुश्ती, जिम के लिए स्पोर्टस कॉम्पलेक्स (बहुमंजिला)

-सुविधाएं – 48 खिलाडि़यों के ठहरने की व्यवस्था

– स्वीमिंग पूल – 25 गुणा 50 मीटर-

– लॉन टेनिस कोर्ट 24 गुणा 11 मीटर
– बास्केट बॉल दो कोेर्ट 28 गुणा 15 मीटर

– सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रेक 400 मीटर, लौंग जंप, पोल वोल्ट बॉक्स, हैमर व डिस्कस थ्रो, शॉर्ट पुट सर्कल्।

फुटबॉल मैदान 65 गुणा 60 मीटर
चारों ओर वॉकिंग स्पेस 500 मीटर

Hindi News / Ajmer / Health Care: यह है राज्य का पहला पिडियाट्रिक ब्लाॅक, वर्ल्ड क्लास हैं सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो