जीपीओ में शाम तक कतार अजमेर. शहर के अधिकांश डाकघरों में रक्षाबंधन के लिए राखी व गिफ्ट पार्सल भेजे जाने के लिए लोगों की कतार नजर आ रही है। मुख्य डाकघर में मंगलवार को देर शाम तक स्पीडपोस्ट काउंटरों पर कतार लगी रही। तीन काउंटर लगाए जाने के बावजूद कतारें लग रही हैं। लोगों का कहना था कि एक व्यक्ति के पास तीन-चार लिफाफे होते हैं। ऐसे में 15 मिनट तक लग जाते हैं। विभाग को काउंटर संख्या बढ़ाने की जरुरत है।
शाखा डाकघरों में तीन बजे तक स्पीड पोस्ट श्रीनगर रोड से आए मनोज चौहान ने बताया कि शास्त्री नगर, कलक्ट्रेट्र आयुर्वेद भवन, राम नगर सहित ब्रांच पोस्ट आफिस में तीन बजे बाद स्पीड पोस्ट नहीं ली जाती। ऐसे में लोगों को जीपीओ आना पड़ता है। श्रीनगर रोड का डाकखाना बंद हो गया है।
आरएमएस में भी कतार रेलवे स्टेशन परिसर स्थित आरएमएस में भी लंबी लाइन नजर आई। हालाकि यहां एक काउंटर स्टेशन प्लेटफार्म की ओर भी है, लेकिन स्टाफ होने के बावजूद वहां स्पीड पोस्ट नहीं ली जा रही। यहां रात्रि 10 बजे तक डाक ली जाती है।
उप पोस्टमास्टर रमेश पहलवानी ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में तिरंगे ध्वज बिक्री के लिए उपलब्ध है। 25 रुपए की कीमत पर ध्वज की बिक्री की जा रही है।