अजमेर

महिला पुलिसकर्मी से सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, फिर प्यार से इंकार करने पर उठाया ऐसा कदम की महिला पुलिसकर्मी पहुंची थाने

Crime News: रामहेत ने उसे अपनी गरीबी का हवाला दिया तो उसने पढ़ाई में आर्थिक मदद के लिए कह दिया। लेकिन कुछ समय बाद पता चला कि वह परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहा। उसने प्यार का इजहार किया तो इनकार करने पर आरोपी ने आत्महत्या की धमकी दी।

अजमेरAug 05, 2024 / 01:53 pm

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

महिला पुलिसकर्मी से सोशल मीडिया पर दोस्ती गांठने के बाद उसे आत्महत्या की धमकी देकर फोटो-वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी पीडिता और उसके मंगेतर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर खुदकुशी की स्थिति में दोनों को जिम्मेदार ठहरा रहा है। पीडिता ने सिविल लाइन्स थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने प्रकरण में अनुसंधान शुरू कर दिया।
थानाप्रभारी छोटेलाल ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि अक्टूबर 2022 में उसकी सोशल मीडिया पर युवक से मित्रता होने पर उसने उसी के गांव का होना बताकर दोस्ती गांठ ली। आरोपी ने सोशल मीडिया प्रोफाइल में ‘सब इंस्पेक्टर’ बता रखा था। जबकि हकीकत में अलवर राजगढ़ रामसिंहपुरा निवासी रामहेत मीणा अभी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें

जिस जेल में की नौकरी अब वहीं बन गया कैदी, पैसों के लालच में करता था ये गंदा काम

आत्महत्या की दी धमकी

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि बातचीत में रामहेत ने उसे अपनी गरीबी का हवाला दिया तो उसने पढ़ाई में आर्थिक मदद के लिए कह दिया। लेकिन कुछ समय बाद पता चला कि वह परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहा। उसने प्यार का इजहार किया तो इनकार करने पर आरोपी ने आत्महत्या की धमकी दी। ट्रेनिंग के दौरान आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन बच गई। इसके बाद वह ड्यूटी पाइंट पर आकर परेशान करने लगा।
यह भी पढ़ें

Heavy Rain: राजस्थान के इस जिले में औसत से ज्यादा हुई बारिश, अगले 2 दिन यहां चलेगा अति भारी बारिश का दौर

रिश्तेदार का दिखाता था डर

आरोपी अपने रिश्तेदार को अफसर बताकर उसे धमकाता था। जब उसके रिश्ते की बात चलती तो आसपास के लोगों की फोटो खींचकर उसे धमकाने लगता। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि कुछ समय पहले उसका रिश्ता तय होने के बाद आरोपी उसके मंगेतर को भी धमकी के मैसेज भेज रहा है।
वह मंगेतर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर अपनी मौत का जिम्मेदार ठहरा रहा है। सोशल मीडिया पर ब्लॉक करने पर वह फेक आईडी से उसकी सहेलियों को फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है।

Hindi News / Ajmer / महिला पुलिसकर्मी से सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, फिर प्यार से इंकार करने पर उठाया ऐसा कदम की महिला पुलिसकर्मी पहुंची थाने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.