थानाप्रभारी छोटेलाल ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि अक्टूबर 2022 में उसकी सोशल मीडिया पर युवक से मित्रता होने पर उसने उसी के गांव का होना बताकर दोस्ती गांठ ली। आरोपी ने सोशल मीडिया प्रोफाइल में ‘सब इंस्पेक्टर’ बता रखा था। जबकि हकीकत में अलवर राजगढ़ रामसिंहपुरा निवासी रामहेत मीणा अभी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।
आत्महत्या की दी धमकी
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि बातचीत में रामहेत ने उसे अपनी गरीबी का हवाला दिया तो उसने पढ़ाई में आर्थिक मदद के लिए कह दिया। लेकिन कुछ समय बाद पता चला कि वह परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहा। उसने प्यार का इजहार किया तो इनकार करने पर आरोपी ने आत्महत्या की धमकी दी। ट्रेनिंग के दौरान आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन बच गई। इसके बाद वह ड्यूटी पाइंट पर आकर परेशान करने लगा।
रिश्तेदार का दिखाता था डर
आरोपी अपने रिश्तेदार को अफसर बताकर उसे धमकाता था। जब उसके रिश्ते की बात चलती तो आसपास के लोगों की फोटो खींचकर उसे धमकाने लगता। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि कुछ समय पहले उसका रिश्ता तय होने के बाद आरोपी उसके मंगेतर को भी धमकी के मैसेज भेज रहा है।
वह मंगेतर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर अपनी मौत का जिम्मेदार ठहरा रहा है। सोशल मीडिया पर ब्लॉक करने पर वह फेक आईडी से उसकी सहेलियों को फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है।