scriptखुशखबरी! अब खुलेंगे पुलिस अफसरों के लिफाफे में बंद प्रमोशन | Good news! Now the promotions of police officers will be revealed in envelopes | Patrika News
अजमेर

खुशखबरी! अब खुलेंगे पुलिस अफसरों के लिफाफे में बंद प्रमोशन

विभागीय पदोन्नति के लिफाफे आज भी पंद पड़े हैं। हालांकि आईपीएस अधिकारी व तत्कालीन एसपी राजेश मीणा नियमित पदोन्नति से आईजी सीआईडी इंटेलीजेंस के पद पर तैनात हैं।

अजमेरJul 31, 2024 / 04:54 pm

Akshita Deora

अजमेर के बहुचर्चित एसपी मंथली प्रकरण में फंसे पुलिस अफसरों ने बीते बारह साल में विभागीय स्तर पर भी खासा नुकसान उठाया। उनकी विभागीय पदोन्नति के लिफाफे आज भी पंद पड़े हैं। हालांकि आईपीएस अधिकारी व तत्कालीन एसपी राजेश मीणा नियमित पदोन्नति से आईजी सीआईडी इंटेलीजेंस के पद पर तैनात हैं।
प्रकरण में तत्कालीन अजमेर एसपी राजेश मीणा समेत 13 पुलिस अधिकारियों व दो अन्य ने बीते 12 साल में जेल में रहने के साथ ही अदालत की तारीख पेशी भुगती हैं। हालांकि जमानत मिलने के बाद विभागीय पदों पर तैनाती तो मिली लेकिन पदोन्नति के लिफाफे बंद कर दिए गए। ग्यारह थानेदारों में से 4 तो डीएसपी बनने के बाद बिना पदोन्नति के सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल समेत 6 निरीक्षक व उप निरीक्षक अब भी पूर्व पदों पर तैनात हैं और उनके प्रमोशन के लिफाफे करीब 8 साल से बंद पड़े हैं।
promotion news

एएसपी बनने से पहले सेवानिवृत्त

प्रकरण का फैसला आने में बारह साल का समय बीत गया। ऐसे में 4 पुलिस अधिकारियों में सुनील विश्नोई, जयपाल धारणिया, प्रमोद स्वामी, कुशाल राम चौरड़िया निरीक्षक से डीएसपी के पद पर पदोन्नत हो गए लेकिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनने से वंचित रहे गए।

Hindi News / Ajmer / खुशखबरी! अब खुलेंगे पुलिस अफसरों के लिफाफे में बंद प्रमोशन

ट्रेंडिंग वीडियो