scriptGood News: मिलिट्री स्कूल के 14 स्टूडेंट्स बने सेना में ऑफिसर | Good News: 14 students commissioned in Armed forces | Patrika News
अजमेर

Good News: मिलिट्री स्कूल के 14 स्टूडेंट्स बने सेना में ऑफिसर

आवश्यक प्रशिक्षण पूरा कर मिला सेना में कमीशन। अब करेंगे देश की सेवा।

अजमेरJun 01, 2021 / 08:30 am

raktim tiwari

rashtriya military school ajmer

rashtriya military school ajmer

अजमेर.

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के 14 छात्रों ने सशस्त्र सेना प्रशिक्षण में शानदार प्रदर्शन किया। इन्हें पुणे और कुन्नूर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद नेवी और आर्मी में कमीशन मिला है। प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अनंत थापन ने बताया कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे के 140 वें कोर्स में किश्लय कुमार, रितेश कुमार, मोहित कुमार, गजराज, हिमांशु, महिपाल, सोनम, मनोज, अंकित और मनीष कुमार ने यूपीएससी की लिखित परीक्षा, एसएसबी उत्तीर्ण करने के बाद तीन वर्षीय प्रशिक्षण पूरा किया।
यह छात्र स्कूल के 2017 बैच के हैं। इसके अलावा अंकित कुमार, करणवीर और अजय यादव ने भारतीय नौ सेना अकादमी कुन्नूर में प्रशिक्षण पूरा कर नौसेना में कमीशन हासिल किया। छात्र योगेश कुमार ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से प्रशिक्षण लेकर भारतीय सेना में कमीशन हासिल किया।
कॉलेज स्टूडेंट्स को घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाएंगे टीचर्स

अजमेर. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के पढ़ाई सुचारू रखने के लिए कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने ज्ञानदूत कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत राज्य के सरकारी कॉलेज के विद्यार्थी 9 जून से 31 जुलाई तक घर बैठे ऑनलाइन पढ़ सकेंगे। विद्यार्थियों को कोर्स पूरा करने एवं समस्याओं के समाधान का अवसर मिलेगा।
कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक ने बताया कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से सभी कॉलेज में कक्षाएं और पढ़ाई ठप है। विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं बकाया हैं। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यार्थियों के हित में ज्ञानदूत कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। विद्यार्थी 3 जून से लाइव क्लासरूम के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। यह पूर्णत: नि:शुल्क होगा। इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की सीमित ऑनलाइन-लाइव कक्षाएं होंगी। शिक्षक ज्ञानदूत से 7 जून तक स्वैच्छिक आधार पर पंजीकरण करा सकेंगे।

Hindi News / Ajmer / Good News: मिलिट्री स्कूल के 14 स्टूडेंट्स बने सेना में ऑफिसर

ट्रेंडिंग वीडियो