यह छात्र स्कूल के 2017 बैच के हैं। इसके अलावा अंकित कुमार, करणवीर और अजय यादव ने भारतीय नौ सेना अकादमी कुन्नूर में प्रशिक्षण पूरा कर नौसेना में कमीशन हासिल किया। छात्र योगेश कुमार ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से प्रशिक्षण लेकर भारतीय सेना में कमीशन हासिल किया।
कॉलेज स्टूडेंट्स को घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाएंगे टीचर्स अजमेर. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के पढ़ाई सुचारू रखने के लिए कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने ज्ञानदूत कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत राज्य के सरकारी कॉलेज के विद्यार्थी 9 जून से 31 जुलाई तक घर बैठे ऑनलाइन पढ़ सकेंगे। विद्यार्थियों को कोर्स पूरा करने एवं समस्याओं के समाधान का अवसर मिलेगा।
कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक ने बताया कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से सभी कॉलेज में कक्षाएं और पढ़ाई ठप है। विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं बकाया हैं। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यार्थियों के हित में ज्ञानदूत कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। विद्यार्थी 3 जून से लाइव क्लासरूम के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। यह पूर्णत: नि:शुल्क होगा। इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की सीमित ऑनलाइन-लाइव कक्षाएं होंगी। शिक्षक ज्ञानदूत से 7 जून तक स्वैच्छिक आधार पर पंजीकरण करा सकेंगे।