scriptGood News: 12 महीने तक प्यास बुझा सकेगा बीसलपुर बांध | Good News: 12 months water increase in bisalpur dam | Patrika News
अजमेर

Good News: 12 महीने तक प्यास बुझा सकेगा बीसलपुर बांध

राजसमंद, भीलवाड़ा और चित्तौडगढ़़ में झमाझम बरसात बांध को फायदा हुआ है।

अजमेरAug 17, 2022 / 05:47 pm

raktim tiwari

12 महीने तक प्यास बुझा सकेगा बीसलपुर बांध

12 महीने तक प्यास बुझा सकेगा बीसलपुर बांध

अजमेर समेत जयपुर और टोंक जिले के लिए अच्छी खबर है। पेयजल की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध का गेज 312.08 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। बांध 12 महीने तक तक लोगों की प्यास बुझा सकता है।
पिछले साल कम बरसात के चलते बीसलपुर बांध खाली रह गया था। इसके चलते विभाग साल भर से कभी 48 तो कभी 72 घंटे के अंतराल में पेयजल आपूर्ति कर रहा था। राजसमंद, भीलवाड़ा और चित्तौडगढ़़ में झमाझम बरसात बांध को फायदा हुआ है।
312.08 के पार पहुंचा गेज

बीसलपुर बांध की क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बुधवार तक बांध का जलस्तर बढ़कर 312.08 आरएल मीटर हो चुका है। त्रिवेणी का गेज 5.60 मीटर, खारी नदी का गेज 0.15 मीटर तथा डाई नदी का गेज 2.50 मीटर चल रहा है। मातृकुंडिया बांध भी तकरीबन भर चुका है। इस बांध के छलकने पर बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ेगी।
पढ़ें यह खबर भी:विश्वविद्यालयों के कोर्स में समयानुकूल बदलाव जरूरी-बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (loksabha speaker om birla)ने कहा कि राज्य और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्तर पर समयानुकूल कोर्स में बदलाव जरूरी हैं। इससे ही शैक्षिक विकास और विद्यार्थियों के लिए रोजगार सृजन हो सकता है। बिरला ने यह बात पत्रकारों से बातचीत में कही।
राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों की बदहाली के सवाल पर उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में पाठ्यक्रमों-बिन्दुओं में व्यापक बदलाव की आवश्यकता है। पुराने पाठ्यक्रमों में निरन्तर नए टॉपिक जोड़ने, शोध तथा स्थानीय आवश्यकताओं को बढ़ावा देने, उद्यमिता तथा औद्योगिक मांग के अनुसार निर्धारण जरूरी है। शिक्षा और नवाचार किए बिना संस्थाएं उच्च मानकों तक नहीं पहुंच सकती हैं।

Hindi News / Ajmer / Good News: 12 महीने तक प्यास बुझा सकेगा बीसलपुर बांध

ट्रेंडिंग वीडियो