scriptइस कुख्यात गैंगस्टर का बॉलीवुड में भी टेरर, सलमान खान को दी थी जान से मारने की धमकी | Gangster Laurence Bishnoi presented in Ajmer court | Patrika News
अजमेर

इस कुख्यात गैंगस्टर का बॉलीवुड में भी टेरर, सलमान खान को दी थी जान से मारने की धमकी

लॉरेंस बिश्नोई अजमेर अदालत में पेश, जेल में रहते मोबाइल फोन और सिम भी हुए थे बरामद, जेल में रहते हुए गैंग का संचालन करने और हत्या करवाने के भी कई मामले अदालत में विचाराधीन

अजमेरMay 22, 2019 / 04:25 pm

dinesh sharma

Gangster Laurence Bishnoi presented in Ajmer court

इस कुख्यात गैंगस्टर का बॉलीवुड में भी टेरर, सलमान खान को दी थी जान से मारने की धमकी

अजमेर. इस कुख्यात गैंगस्टर का फिल्म जगत में भी टेरर है। यह मशहूर फिल्म अभिनेता बॉलीवुड के भाईजान और लाखों दिलों की धडकन सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है। इस धमकी के बाद एकबारगी फिल्म जगत में तहलका मच गया था। मामला मीडिया में भी काफी चर्चा में रहा।
इस धमकी के बाद सुर्खियां बटोरने वाला कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बुधवार सुबह अजमेर की अदालत में पेश किया गया। उसकी पेशी के लिए पुलिस ने विशेष इंतजामात किए। उसे कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस का जाप्ता तैनात रहा।
गौरतलब है कि उस पर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद रहते हुए मोबाइल संचालन का आरोप है। उससे मोबाइल फोन और सिम भी बरामद किए गए थे। इस मामले को लेकर ही उसे अजमेर की अदालत में पेश गया। इसके अलावा भी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई पर कई संगीन आरोप हैं।
इनमें जेल में रहते हुए गैंग का संचालन करने और हत्या करवाने के भी कई मामले अदालत में विचाराधीन चल रहे हैं। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस अपराध जगत का जाना पहचाना नाम है। उस पर फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।

Hindi News / Ajmer / इस कुख्यात गैंगस्टर का बॉलीवुड में भी टेरर, सलमान खान को दी थी जान से मारने की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो