scriptFraud Society: 2.25 लाख रुपए लेकर चंपत हुआ सोसायटी संचालक | Fraud Society: Chit Fund owner looted 2.25 million rupees | Patrika News
अजमेर

Fraud Society: 2.25 लाख रुपए लेकर चंपत हुआ सोसायटी संचालक

लिहाजा उन्होंने अदालत में इस्तगासा दायर कर कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत दी है। मुज्जिमल एक कमेटी द्वारा संचालित स्कूल में कार्यरत है।

अजमेरSep 15, 2019 / 09:10 am

raktim tiwari

fake saving society

fake saving society

अजमेर.

फर्जी सोसायटी (fake society) बनाने और लोगों की खून-पसीने कमाई (money) लेकर चंपत होने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शहर में एक बचत सोसायटी चलाने वाले संचालक (chit fund society) ने दरगाह (garib nawaz dargah) इलाके के परिवार को ठग लिया। वह 2.25 लाख रुपए लेकर चंपत हो गया। पीडि़त ने इस्तगासे (court order) के जरिए कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
मुस्लिम मोची मोहल्ला निवासी सरदार मुज्जिमल हुसैन पुत्र सैयद अब्दुल ने बताया कि करीब 10-12 साल से वे और उनका परिवार एक बचत सोसायटी (saving society) में नियमित रुपए जमा (deposit money) करा रहा था। इसका संचालक जुगल किशोर आचार्य था। सोसायटी ने इसकी एवज में पॉलिसी (policy) भी जारी की थी। बचत रकम 2.25 लाख तक पहुंच गई। पॉलिसी मैच्योर होने के वक्त वह संचालक के पास पहुंचे तो उसने जल्द भुगतान (paying) का आश्वासन दिया।
read more: पाकिस्तान को मिली अजमेर दरगाह से ललकार, जंग हुई तो देश के लिए मर मिटेंगे मुसलमान

एक साल से चंपत
मुज्जिमल ने बताया कि संचालक (society owner) ने पिछले साल नगीना बाग के निकट दफ्तर पर ताला (lock on office) लगा दिया। वे कई बार दफ्तर (office) पहुंचे पर यह बंद ही मिला। उन्होंने सोसायटी संचालक के लौटने का इंतजार भी किया। इस दौरान कई बार मोबाइल (cell phone) पर संपर्क भी किया पर कोई जवाब नहीं मिला। लिहाजा उन्होंने अदालत में इस्तगासा दायर कर कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत दी है। मुज्जिमल एक कमेटी द्वारा संचालित स्कूल में कार्यरत है।
read more: भूखंड पर निर्माण नहीं करने वाले 144 ट्रांसपोर्ट कारोबारियों पर कार्रवाई शुरू

नहीं करें फर्जी सोसायटी पर भरोसा
फर्जी सोसायटी/संचालक (fake society) लोगों को रुपए दोगुना-चौगुना होने का लालच देकर फांसते हैं। दिहाड़ी मजदूर, लदान श्रमिक और निजी क्षेत्रो में छोटे पदों पर कार्यरत कर्मचारी (small and medium class) इनके झांसे में आकर रुपए जमा कराते हैं। सोसायटी संचालक लाखों-करोड़ों रुपए जमा होते ही भाग जाते हैं। आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी (adarsh credit cooperative society) सहित कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद लोग फर्जी बचत/साख समितियों (chit fund society) के चक्कर में गाढ़ी कमाई को दांव पर लगा रहे हैं।

Hindi News / Ajmer / Fraud Society: 2.25 लाख रुपए लेकर चंपत हुआ सोसायटी संचालक

ट्रेंडिंग वीडियो