100 वां विषय बना योग नेट और जेआरएफ परीक्षा में योग 100 वां विषय बनाया गया है। यूजीसी इसका सिलेबस तैयार कर चुका है। इसकी भी परीक्षा होगी। इसके पाठ्यक्रम में योग वशिष्ठ, भगवत गीता-उपनिषद (मुंडक, तैतेत्रया, कथा, प्रश्न और अन्य), पतंजलि योग सूत्र (चित्त भूमि, चित्त वृत्ति, निरोधोपाय और अन्य), आसन एवं प्रणायाम (प्रदीपिका, रत्नावली, घ्राणेन्द्र)-सामान्य मनोविज्ञान, प्रायोगिक योग (सूर्य नमस्कार, शाक्तकर्म, अद्र्धचक्रासन, मलासन) और अन्य बिन्दु शामिल किए गए हैं।