scriptइस हद तक बढ़ी तकरार कि पिता ने सिर पर सरिए के वार से पुत्र की कर दी निर्मम हत्या | Father kills son by stabbing | Patrika News
अजमेर

इस हद तक बढ़ी तकरार कि पिता ने सिर पर सरिए के वार से पुत्र की कर दी निर्मम हत्या

समाज के लोगों के साथ मिलकर गुपचुप कर दिया शव का अंतिम संस्कार
 
 

अजमेरMar 05, 2020 / 02:22 am

baljeet singh

,

शांति भंग के आरोप में पकड़े गए युवक की हत्या के बाद गुपचुप दाह संस्कार में शामिल हुए लोग तथा (इनसेट) मृतक चैनाराम।

अजमेर/ पुष्कर. परिवार में हुई आपसी कहासुनी को लेकर हुई मारपीट में पिता ने सिर पर सरिए से वार कर अपने ही पुत्र की निर्मम हत्या कर दी। परिजन ने घटना के साक्ष्य मिटाने के मकसद से पुलिस के पहुंचने से पहले ही समाज के कुछ नुमाइंदों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के बड़े भाई से पूछताछ की तो राजफाश हो गया।
पुष्कर थानाधिकारी राजेश मीणा के अनुसार सावित्री पहाड़ी के नीचे मेला मैदान की नई सडक़ के पास रेतीले धोरो में झोपडि़यां बनाकर रह रहे भोपा परिवार के महेंद्र पुत्र नैनाराम ने बताया कि वह कैमल सफारी का काम करता है। मंगलवार की रात वह घर नहीं आया। बुधवार सुबह छह बजे महेंद्र जब घर पहुंचा तो उसकी मां ने बताया कि पिता नैनाराम (55) व छोटे भाई चैना राम (22) के बीच रात को कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आवेश में आकर नैनाराम ने चैनाराम के सिर पर लोहे के सरिए से वार कर दिया। इससे चैनाराम की मौके पर ही मौत हो गई।
शांति भंग में 23 गिरफ्तार

नैनाराम ने अपना गुनाह छुपाने के लिए समाज के लोगों के साथ मिलकर चैनाराम के शव का गुपचुप दाह संस्कार भी कर दिया। पुलिस ने दाह संस्कार में शामिल करीब 23 जनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश किया जहां से सभी को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए गए। महेन्द्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने नैनाराम के व अन्य के खिलाफ चैनाराम की हत्या करने, एक राय से षड्यन्त्रपूर्वक साक्ष्य मिटाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्यारे पिता व इस घटना में शामिल अन्य की तलाश की जा रही है।

इनका कहना है

भोपा परिवार में पिता व पुत्र के बीच मारपीट में चैनाराम की मौत हो गई। घटना को लेकर पिता नैनाराम व अन्य के खिलाफ हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
– विनोद कुमार उपअधीक्षक ग्रामीण पुष्कर

Hindi News / Ajmer / इस हद तक बढ़ी तकरार कि पिता ने सिर पर सरिए के वार से पुत्र की कर दी निर्मम हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो