scriptगुमटियां तोड़ने पर जताया विरोध, रोजगार दिलाने की मांग | Expressed protest against breaking gumtis, demanded to provide alter. | Patrika News
अजमेर

गुमटियां तोड़ने पर जताया विरोध, रोजगार दिलाने की मांग

डेयरी व गुमटी संघ ने सौंपा संभागीय आयुक्त को ज्ञापन
अजमेर जिला डेयरी व गुमटी संघ की ओर से संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पास बनी गुमटियां को ध्वस्त कर 22 परिवारों का रोजगार छीनने का आरोप लगाया। ज्ञापन में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई व पीडि़त परिवारों को रोजगार दिलाने की मांग की गई है।

अजमेरDec 28, 2022 / 10:13 pm

Dilip

गुमटियां तोड़ने पर जताया विरोध, रोजगार दिलाने की मांग

गुमटियां तोड़ने पर जताया विरोध, रोजगार दिलाने की मांग

अजमेर. अजमेर जिला डेयरी व गुमटी संघ की ओर से संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पास बनी गुमटियां को ध्वस्त कर 22 परिवारों का रोजगार छीनने का आरोप लगाया। ज्ञापन में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई व पीडि़त परिवारों को रोजगार दिलाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2002 में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत गुमटी योजना फ्लैगशिप योजना के तहत शुरू की। इसमें मार्ग अवरुद्ध होने या अन्य कोई विषय नहीं था। तब भी मुख्यमंत्री गहलोत ही थे। उनकी ही फ्लैगशिप योजना गुमटी योजना पर एडीए आयुक्त ने बुलडोजर चलवा दिया और 21 परिवारों की रोजी-रोटी छीन उन्हें बेघर कर दिया।ज्ञापन में पुराने सरकारी आदेशों का भी हवाला दिया गया है, जिसमें बताया कि लीज अवधि बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन मांगा इस पर भी यूआईटी ने कोई रुचि नहीं दिखाई। ज्ञापन में गुमटी संचालकों ने पुनर्वास व भविष्य में अन्य कोई गुमटियां ध्वस्त नहीं करने की मांग की। सेवानिवृत्त कर्मचारी कांति शर्मा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल को संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया है।
शिष्टमंडल में गुमटी संघ अध्यक्ष गंगा गुर्जर, भगवानदास, मोहनलाल बिलवाल, मोहनलाल चंडालिया, मोहन टोनी, राजू चायवाला, भरत, कैलाश खंडेलवाल, संतोष, मुकेश, दीपक, सोहनलाल आदि शामिल रहे।

30 बच्चों को स्वेटर वितरित
अजमेर. लाॅयंस क्लब अजमेर आस्था एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में 30 बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मोहनलाल खंडेलवाल, राकेश पालीवाल, अतुल पाटनी, मधु पाटनी के सहयोग से उसरी गेट स्थित बाल संस्कार केंद्र लुहार बस्ती में स्वेटर प्रदान किए गए। संयोजक मुकेश ठाडा के सहयोग से बिस्किट पैकेट और टॉफियां बांटी गईं। सेवा भारती अजमेर महानगर अध्यक्ष विकास पाराशर, मंत्री चंद्रशेखर शर्मा, रजनी बघेल आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Ajmer / गुमटियां तोड़ने पर जताया विरोध, रोजगार दिलाने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो