इनको बदलने की जरूरत मेडिकल कॉलेज व हॉस्टल के विद्युत उपकरणो, सप्लाई पेनल, ट्रांस्फ ार्मर, जीओ स्विच इत्यादि की पर्फ ोर्मेंस असेसमेंट अध्ययन किया गया था जिसमे ओक्युपेंसी सेंसर लगाने,पुरानी टी-8/ टी-12 ट्यूबलाईट के बदले टी-5 ट्युब लगाने, 100 वाट के इकेंडेसेंट बल्ब की जगह 8 वाट की एलईडी बल्ब लगाने,पुराने पंखो की जगह सुपर एनर्जी एफि सिएंट फैन लगाने,कूलर में मेटल ब्लेड फेन की जगह एफ आरपी ब्लेड लगाने,स्प्लिट एसी मे कूलिंग पेड लगाने, इलेक्ट्रिक गीजर के स्थान पर वाटर कूलर लगाने,सोलर पी.वी.लॉट लगाने की अनुशंसा की गई थी।
इलेक्ट्रिक पैनलों की हुई थी थर्मोग्राफी एनर्जी ऑडिट के दौरान इलेक्ट्रिक सेफ टी पर भी अध्ययन किया गया था तथा इसके लिए इलेक्ट्रिक पेनलो की थर्मोग्राफ ी की गई थी। थर्मोग्राफ ी मे हॉट प्वाईंट से पहचाने गए लूज कनेक्शनो को मौके पर ही ठीक भी कराया था। इसके अलावा लोड बेलेंसिंग की भी अनुशंसा की थी ताकि तीनो फेजों मे बराबर करंट रहे। वाटर कूलरों मे लगे थर्मोस्टेट को भी बदलने, रिपेयर कराने की अनुशंसा की थी विशेषतौर से इलेक्ट्रिक सेफ्टी पर यह बताया गया था कि यदि इलेक्ट्रिसिटी को सेफ्टी से उपयोग मे नही लाया जाए तो यह जला सकती है और मृत्यु कारक भी हो सकती है तथा इस सम्बंध मे क्या करे और क्या नही करे पर भी अपनी टिप्पणिया दी थी। ट्रांस्फ ोर्मर मे तेल के लेवल को सही रखने व ब्रीदर मे रखी सिलिका जैल को भी बदलने की अनुशंसा की थी।
केबलों की लोड कैपेसिटी जांची जाए एनर्जी ऑडिट रिपोर्ट मे यह सिफ ारिश की गई थी कि मेडिकल कॉलेज व हॉस्टल में जब भी कोई नया उपकरण लगाया जाए तो वर्तमान मे लगी सभी केबलों की लोडिंग केपेसिटी की जांच करवाई जाए एवं लोड को भी बेलेंस कराया जाए। रिपोर्ट मे इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के विभिन्न पहलुओ को बताया था।
बिना खर्च हुई थी ऑडिट दिसम्बर 2014 मे अजमेर डिस्कॉम के सहायक अभियंता एवम उर्जा प्रबंधक पी.सी. तिवारी (एक्रेडिटेड एनर्जी ऑडिटर) ने जेएलएन मेडिकल कॉलेज एवं मेडिकल हॉस्टल्स की एनर्जी ऑडिट सामाजिक सेवा के तौर पर स्वयं के खर्चे पर की थी। इसके लिए किसी से कोई चार्ज नही लिया था।