एलिवेटेड रोड केलिए निविदाएं खोली जा चुकी हैं इस पर कसंशनर (ठेकेदार) ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है। सर्वे का कार्य इस माह के अंत तक पूरा हो जाने के बाद इसके प्लान व डिजायन तैयार की जाएगी। उसमें पिलर की ऊंचाई चौड़ाई व लंबाई के साथ दो पिलर के बीच लगने वाले स्टील गर्डर की लंबाई तय होगी।
राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम के अधिशाषी अभियंता व परियोजना निदेशक राजेश मोदी ने बताया कि एलिवेटेड रोड का डिजायन मंजूर होने के साथ ही जुलाई मेंं इसका निर्माण कार्य शुरू होकर करीब 2 वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है।
स्पेशल फीचर – कंसेशनर या संबंधित ठेकेदार फर्म को दो वर्ष में यानि 2020 जून तक एलिवेटेड रोड का काम पूरा करना होगा डीपीआर जून 2018 में तैयार होकर मंजूरी लेनी होगी
एलिवेटेड रोड के पिलर अनुमानित पांच गुना पांच फुट जगह घेरेंगे
– दो ऐलिवेटेड रोड बनेगी 1- मार्टिंडल ब्रिज से टू वे एलिवेटेड रोड शुरू होगी जो गांधी भवन चौराहा, पीआर मार्ग,
आगरा गेट होते हुए फव्वारा सर्किल के पास उतरेगी। डबल लेन की चौड़ाई 15 मीटर यानि 48 फुट होगी। 2- गांधी भवन चौराहे से सिंगल लेन एलिवेटेड रोड पुराने लोक सेवा आयोग भवन तिराहे के पास उतरेगी। कचहरी रोड पर चौड़ाई कम होने से सिंगल लेन एलिवेटड रोड बनेगी। सिंगल लेन 7.5 मीटर यानि 24 फुट चौड़ी बनेगी। सड़क पर डिजाइनिंग, लाइट्स दिशा ***** बोर्ड आदि लगाने होंगे।
गुलाब बाड़ी स्थित आरओबी निर्माण का मार्ग प्रशस्त अजमेर गुलाबबाड़ी स्थित पहले रेलवे फाटक पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। आरएसआरडीसी के अधिशाषी अभियंता राजेश मोदी ने बताया कि ओवर ब्रिज के लिए 4 मई को निविदा निकाली जाएगी।
इसके साथ ही निर्माण की राह प्रशस्त हो जाएगा। आरओबी की एक भुजा रेलवे क्वार्टर से शुरू होकर सामने गांधी नगर मोड़ के पहले नीचे उतरेगी। यह आरओबी बनने के बाद बस स्टैंड से श्रीनगर रोड बाईपास (ब्यावर-किशनगढ़ सिक्सलेन में) 8 से 10 मिनट तक पहुंचा जा सकेगा। गुलाबबाड़ी के माद नाका मदार व मालगाड़ी बाईपास ट्रैक पर आरओबी पहले ही बन चुका है।