घोषणा कर भूली सरकार,8021.48 करोड़ बकाया
सरकार ने किसानों को सस्ती दर पर बिजली देने की घोषणा नवम्बर 2018 में कर दी। इसकी पालना में अजमेर डिस्कॉम अब तक किसानों को 196 करोड़ रुपए की राशि सब्सिडी के रूप में दे चुका है। लेकिन सरकार ने इसकी भरपाई अब तक नहीं की। सरकार पर अब तक अजमेर डिस्कॉम की 1558.78 करोड़, जयपुर डिस्कॉम की 2301.94 करोड़ रुपए तथा जोधपुर डिस्कॉम की 4160.76 करोड़ रुपए की सब्सिडी लम्बे समय से बकाया चल रहा है। इससे बिजली कम्पनियों की हालत खस्ता है। तीनों बिजली कम्पनियों पर 8021.48 करोड़ रुपए की सब्सिडी बकाया है।
सरकार ने किसानों को सस्ती दर पर बिजली देने की घोषणा नवम्बर 2018 में कर दी। इसकी पालना में अजमेर डिस्कॉम अब तक किसानों को 196 करोड़ रुपए की राशि सब्सिडी के रूप में दे चुका है। लेकिन सरकार ने इसकी भरपाई अब तक नहीं की। सरकार पर अब तक अजमेर डिस्कॉम की 1558.78 करोड़, जयपुर डिस्कॉम की 2301.94 करोड़ रुपए तथा जोधपुर डिस्कॉम की 4160.76 करोड़ रुपए की सब्सिडी लम्बे समय से बकाया चल रहा है। इससे बिजली कम्पनियों की हालत खस्ता है। तीनों बिजली कम्पनियों पर 8021.48 करोड़ रुपए की सब्सिडी बकाया है।
सीएस के साथ होने वाली बैठक स्थगित
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 19 सितम्बर को जयुपर में बिजली कम्पनियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर होने वाली बैठक स्थगित हो गई है। इस दौरान एग्रीक्चर टैरिफ सब्सीडी, वल्र्ड बैंक से लोन,ग्रांट,टैरिफ पिटीशन, छीजत, एलपीएस चार्ज,सरकारी विभागों पर बिजली के बकाए सहित अन्य विषयों पर चर्चा होनी थी।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 19 सितम्बर को जयुपर में बिजली कम्पनियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर होने वाली बैठक स्थगित हो गई है। इस दौरान एग्रीक्चर टैरिफ सब्सीडी, वल्र्ड बैंक से लोन,ग्रांट,टैरिफ पिटीशन, छीजत, एलपीएस चार्ज,सरकारी विभागों पर बिजली के बकाए सहित अन्य विषयों पर चर्चा होनी थी।