डॉ. शर्मा के परिजन सहित रुक्टा राष्ट्रीय के महामंत्री डॉ.एन.एल. गुप्ता और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रसंघ (abvp) और अन्य पदाधिकारी कॉलेज जा पहुंचे। उन्होंने प्राचार्य कक्ष (principal room) के बाहर धरना दिया। वे कॉलेज प्राचार्य डॉ. एम. एल. अग्रवाल (Dr.M.L.Agrawal) से मुलाकात और पदभार ग्रहण कराने पर अड़ गए। करीब तीन-चार घंटे कॉलेज में हंगामे जैसी स्थिति रही।
कॉलेज में हुए धरने-तमाशे (agitation)से शिक्षक विद्यार्थी और कर्मचारी हैरान रह गए। कई तमाशबीन की तरह मामले को देखते रहे। राजस्थान विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के महामंत्री डॉ. एन. एल. गुप्ता ने कहा कि अदालत के आदेशों (court order) के बावजूद डॉ. शर्मा को ज्वाइनिंग नहीं कराया जा रहा था। इसके चलते संगठन ने पूर्व में ही धरने का पत्र भिजवा दिया था।
प्राचार्य डॉ. अग्रवाल ने बताया कि निदेशालय (director college education)से बातचीत और निर्देशानुसार डॉ. अजय शर्मा को पदभार ग्रहण कराया गया है। अलबत्ता उन्होंने कॉलेज में हुए घटनाक्रम की जानकारी निदेशालय और उच्च शिक्षा विभाग (higher education dept) को दी है।