scriptडीएफसीसी का यह ट्रेक बनेगा लाइफ लाइन, स्पीड से दौड़ेगी मालगाड़ी | DFCC Track work goes rapidly, goods train soon runs | Patrika News
अजमेर

डीएफसीसी का यह ट्रेक बनेगा लाइफ लाइन, स्पीड से दौड़ेगी मालगाड़ी

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरNov 29, 2018 / 08:11 pm

raktim tiwari

DFCC rail route

DFCC rail route

अजमेर/मदनगंज-किशनगढ़.

डबल डेकर मालभाड़ा ट्रेनों (मालगाडिय़ों) के लिए अलग से बिछने वाली रेल लाइन के तहत अप ट्रेक मार्बल एरिया स्थित आरओबी तक बिछाया जा चुका है। साथ ही डाउन ट्रेक की कमियों को भी पूरा किया जा रहा है।
डेडिकेटेड फे्रट कॉरिडोर (डीएफसीसी) के तहत दिल्ली से मुम्बई के बीच मालगाडिय़ों के लिए अलग से रेलवे ट्रेक बिछाया जा रहा है। इसके तहत किशनगढ़ के निकट मंडावरिया तक अप और डाउन ट्रेक बिछाया जा चुका है। मंडावरिया से मदार तक डाउन ट्रेक गत दिनों ही बिछाया गया है। अब अप ट्रेक बिछाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार तक मंडावरिया से किशनगढ़ के मार्बल एरिया स्थित आरओबी पुलिया तक ट्रेक बिछाया गया। आगामी एक-दो दिन में उक्त ट्रेक किशनगढ़ के पुराना रेलवे स्टेशन तक पहुंच जाएगा, इसके लिए गिट्टी आदि बिछा दी गई है। यहां से ट्रेक अजमेर पहुंचेगा।
प्रतिदिन बिछ रहा है डेढ़ किलोमीटर ट्रेक

ट्रेक को न्यू ट्रेक कंस्ट्रक्शन मशीन से बिछाया जा रहा है। मशीन से लोहे की रेल की पटरी बिछाई जाती है इसके बाद सीमेंटेड ब्लॉक लगाए जा रहे हैं। इससे कुछ मिनटों में ही ब्लॉक लग जाते हैं। रेल की पटरियों को भी आपस में जोडऩे का कार्य मशीनों से किया जा रहा है। प्रतिदिन डेढ़ किलोमीटर तक ट्रेक बिछाया जा रहा है।
डाउन ट्रेक की कमियों कर रहे हैं पूरा

डीएफसीसी के बिछाए गए डाउन ट्रेक की कमियों को भी साथ ही साथ पूरा किया जा रहा है। ट्रेक पर लोहे की क्लिप लगाने, स्लीपर में ऊंचे-नीचे होने पर उसे सही करने और बीच का गेप कम करने और पटरियों को जोडऩे आदि का कार्य भी किया जा रहा है।

Hindi News / Ajmer / डीएफसीसी का यह ट्रेक बनेगा लाइफ लाइन, स्पीड से दौड़ेगी मालगाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो