scriptRBSC: परीक्षा के अगले दिन जंचने जाएगी 20 लाख students की कॉपियां | Copies of 20 lakh students will go to the next day of examination | Patrika News
अजमेर

RBSC: परीक्षा के अगले दिन जंचने जाएगी 20 लाख students की कॉपियां

माशिबो परीक्षाएं : बोर्ड जंचवाएगा एक करोड़ 20 लाख उत्तरपुस्तिकाएं, राज्य के सभी जिलों में खुलेंगे संग्रहण केन्द्र

अजमेरFeb 11, 2020 / 12:07 pm

Preeti

परीक्षा के अगले दिन जंचने जाएगी 20 लाख विद्यार्थियों की कॉपियां

परीक्षा के अगले दिन जंचने जाएगी 20 लाख विद्यार्थियों की कॉपियां

अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (Board of Secondary Education Rajasthan) की सालाना मुख्य परीक्षाओं का परिणाम तय समय पर निकालने के लिए परीक्षा(exam) प्रारंभ होने के अगले दिन से ही उत्तरपुस्तिकाएं परीक्षकों के पास जंचवाने के लिए रवाना कर दी जाएगी। बोर्ड इस व्यवस्था के लिए राज्य के सभी जिलों में उत्तरपुस्तिका संग्रहण केन्द्र खोल रहा है।
यह भी पढ़ें

सवा साल में शिक्षा बोर्ड को मिला तीसरा प्रशासक

सीनियर सैकंडरी की परीक्षा 5 मार्च और सैकेडरी की परीक्षा 12 मार्च से प्रारंभ होगी। परीक्षा के पहले दिन से ही उत्तरपुस्तिकाएं परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जिले में स्थित संग्रहण भिजवा दी जाएगी। संग्रहण केन्द्र पर तैनात कर्मचारी यह उत्तरपुस्तिकाएं उसी दिन अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय रवाना कर देंगे। बोर्ड मुख्यालय कॉपियां पहुंचते ही उनके अलग-अलग बंडल बनाकर विषय विशेषज्ञ परीक्षकोंं के पास मूल्यांकन के लिए भिजवा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

राज्यपाल देखेंगे ढोला-मारू का गांव, लोगों को है इंतजार

दिन-रात होगा काम

बोर्ड की परीक्षाओं में पूरे राज्य में लगभग 20 लाख विद्यार्थी (students) शामिल होंगे। परीक्षाओं के दौरान रोजाना लगभग 10 लाख उत्तर पुस्तिकाएं संग्रहण केन्द्रों तक पहुंचेगी। बोर्ड प्रशासन ने रोजाना इन उत्तरपुस्तिकाओं को परीक्षकों के पास पहुंचाने की व्यवस्था की है। इसके लिए परीक्षा के दौरान बोर्ड मुख्यालय में रात्रि (night) को भी कार्य होगा। 20 लाख विद्यार्थियों की लगभग एक करोड़ 20 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन (Evaluation of answerbooks) कराया जाएगा। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने लगभग 25 हजार परीक्षकों को चिह्नित किया है।
यह भी पढ़ें

Agitation:सरकारी नौकरी के लिए यूं मुर्गा बने बेरोजगार


मई में जारी होंगे परिणाम

बोर्ड की ओर से सीनियर सैकंडरी विज्ञान, कला और वाणिज्य वर्ग सहित वरिष्ठ उपाध्याय व प्रवेशिका परीक्षा के परिणाम मई में जारी कर दिए जाएंगे। सैकंडरी का परिणाम जून के प्रथम सप्ताह में जारी किया जा सकता है।

Hindi News / Ajmer / RBSC: परीक्षा के अगले दिन जंचने जाएगी 20 लाख students की कॉपियां

ट्रेंडिंग वीडियो