अब आपके कुछ देने का समय है सेवानिवृत कार्यक्रम में बीएसएनएल के महाप्रबन्धक आर.के.चौहान ने सेवानिवृृत कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कहा था कि बीएसएनएल ने आपको बहुत कुछ दिया है आप के भी बीएसएनएल को कुछ देने का समय है। महाप्रबन्धक की अपील के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारी स्वै’िछक रूप से सेवा दे रहे हैं। वहीं कई कर्मचारियों ने भरोसा दिया है कि उन्हें जब भी बुलाया जाएगा वह सेवा देने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
मार्केटिंग पर असर महाप्रबन्धक ने बताया कि आधे से अधिक कर्मचारियों के एक साथ सेवानिवृत होने के बावजूद बीएसएनएल की मोबाइल सेवा पर असर नहीं पड़ा है। सेल्स व मार्केटिंग जरूर प्रभावित है। इसके लिए आउट सोर्सिंग की जा रही है। आगारागेट एक्सचेंज मेंटीनेंस के लिए टेंडर अप्रूव किया गया है।
जीपीएफ का भुगतान शुरु सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को उनका जीपीएफ का पेमेंट मिलना शुरु हो गया है। कर्मचारियों को एक्सग्रेसिया, वीआरएस के अंगेस्ट मिलने वाला भुगतान तथा छुट्टियों का पैसा मिलना है। सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को बीएसएनएल करीब 54 करोड़ रुपए का भुगतान एक साथ करेगा।
घाटे में आएगी कमी जिले में बीएसएनएल को एक माह में ढाई करोड़ का राजस्व मिलता है जबकि तीन करोड़ रुपए कर्मचारियों के वेतन भत्तों पर ही खर्च हो जाते हैं। 179 कर्मचारियों सेवा निवृत होने के बाद बीएसएनएल अजमेर को प्रतिमाह डेढ़ करोड़ रुपए की तनख्वाह कर्मचारियों को नहीं देनी पड़़ेगी इससे बीएसएनएल का घाटा कम होगा।
फैक्ट फाइल
जिले में बीएसएनएल के 68 एक्सचेंज हैं। इनमें किशनगढ़,नसीराबाद, ब्यावर और अजमेर में कार्यालय हैं। कार्यालयों के बिजली-पानी व किराए आदि पर ही लाखों रुपए प्रतिमाह खर्च होतें। जिले में बीएसएनएल के पास 28 हजार बेसिक फोन उपभोक्ता तथा डेढ़ लाख बीएसएनएल के मोबाइलधारक उपभोक्ता हैं।