अजमेर

राजस्थान में खोले जाएंगे विभिन्न श्रेणी के 11 न्यायालय, इतने पदों पर होगी भर्ती, सीएम अशोक गहलोत ने जारी की स्वीकृति

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में विभिन्न श्रेणी के 11 नवीन न्यायालय खोले जाने की स्वीकृति दी है।

अजमेरSep 27, 2023 / 11:19 am

Kirti Verma

अजमेर/पत्रिका. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में विभिन्न श्रेणी के 11 नवीन न्यायालय खोले जाने की स्वीकृति दी है। इन न्यायालयों के लिए 119 नवीन पदों के सृजन तथा न्यायालय भवन निर्माण के लिए प्रति न्यायालय 2.97 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।

यहां खोले जाएंगे न्यायालय
खाजूवाला (बीकानेर) एवं बालेसर (जोधपुर) में एडीजे, मारवाड़ जंक्शन (पाली), बागीदौरा (बांसवाड़ा), सीकरी (भरतपुर) एवं जोबनेर (जयपुर) में एसीजेएम न्यायालय शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

दोनों हाथ नहीं, फिर पैरों की अंगुलियों से पीएम मोदी को लिखा ऐसा लैटर और मिल गया बड़ा तोहफा

सिविल न्यायाधीश व चेक अनादरण न्यायालय
शिव (बाड़मेर), खींवसर (मेड़ता न्याय क्षेत्र), सिणधरी (बालोतरा न्याय क्षेत्र) में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय, किशनगढ़ (अजमेर) में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (एनआई एक्ट प्रकरण) न्यायालय तथा श्रीगंगानगर में वाणिज्यिक न्यायालय शामिल हैं।

119 नवीन पद स्वीकृत
पीठासीन अधिकारी के 11, लिपिक ग्रेड-द्वितीय के 25, प्रोसेस सर्वर के 8, लिपिक ग्रेड-प्रथम 7, स्टेनोग्राफर ग्रेड-प्रथम के 3, स्टेनोग्राफर ग्रेड-द्वितीय एवं तृतीय के 4-4, शहरेश्तेदार ग्रेड-प्रथम के 2, शहरेश्तेदार ग्रेड-द्वितीय एवं तृतीय के 4-4, रीडर ग्रेड-प्रथम के 3, रीडर ग्रेड-द्वितीय एवं तृतीय के 4-4, सीनियर मुंसरिम का एक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 35 पद शामिल हैं। फर्नीचर खरीद के लिए प्रति न्यायालय 6 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

यह भी पढ़ें

नागौर में फ्लाईओवर के लिए दो सप्ताह में नई निविदा जारी करने के निर्देश



Hindi News / Ajmer / राजस्थान में खोले जाएंगे विभिन्न श्रेणी के 11 न्यायालय, इतने पदों पर होगी भर्ती, सीएम अशोक गहलोत ने जारी की स्वीकृति

लेटेस्ट अजमेर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.