अजमेर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
(cbse )दसवीं (10th class) और बारहवीं (12th class)के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरवाने की तैयारियों में जुट गया है। विद्यार्थियों से अगस्त या सितम्बर में फार्म भरवाए जाएंगे। सीबीएसई के अजमेर, नई दिल्ली, पंचकुला, गुवाहाटी, प्रयागराज, पुणे, बेंगलूरू, भोपाल, देहरादून, पटना, भुवनेश्वर, चेन्नई, तिरुवंतपुरम रीजन में दसवीं और बारहवीं में करीब 33 लाख विद्यार्थी अध्ययरत हैं। इनके ऑनलाइन परीक्षा फार्म
(online exam form) जल्द भरवाए जाएंगे। नवीं-ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के पंजीयन प्रतिवर्ष दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों
(cbse students) का नवीं-ग्यारहवीं कमें पंजीयन (registration process) किया जाता है। इसके तहत नाम, माता-पिता, जन्म तिथि, स्कूल, विषय और अन्य सूचनाएं शामिल होती हैं। वर्ष 2021 में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी इस बार नवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा में अध्ययरत हैं। इन विद्यार्थियों के पंजीयन भी जल्द प्रारंभ होंगे।
Hindi News / Ajmer / cbse exam: सालाना परीक्षा फार्म भरवाने की तैयारी