scriptCBSE: आंसर बुक के लिए जल्द भरिए फॉर्म | CBSE: Apply online for Answer book photo copy facility | Patrika News
अजमेर

CBSE: आंसर बुक के लिए जल्द भरिए फॉर्म

CBSE: इसके तहत बारहवीं के विद्यार्थी अंक गणना के लिए आवेदन कर चुके हैं। यह विद्यार्थी अब जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति के लिए आवेदन करने में जुटे हैं।

अजमेरJul 31, 2019 / 09:24 am

raktim tiwari

cbse answer book

cbse answer book

अजमेर. सीबीएसई (CBSE) की बारहवीं की पूरक परीक्षा-2019 में शामिल विद्यार्थी जंची हुई कॉपी (answer book) की प्रति के लिए ऑनलाइन आवेदन (online form)करने में जुटे हैं। यह सुविधा उन्हें 2 अगस्त तक मिलेगी। इसके बाद सीबीएसई पुनर्मूल्यांकन (re-valuation) की सुविधा प्रदान करेगा।
read more: RAS Mains 2018: कॉपियों की जांच में जुटा आरपीएससी

सीबीएसई मुख्य के अलावा पूरक परीक्षा में भी बारहवीं (12th class) और दसवीं (10th class) के विद्यार्थियों (students)को अंकों की गणना और जंची हुई उत्तर कॉपी (answer book) की प्रति लेने की सुविधा देता है। इसके तहत बारहवीं के विद्यार्थी अंक गणना (retotal) के लिए आवेदन कर चुके हैं। यह विद्यार्थी अब जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति के लिए आवेदन (form) करने में जुटे हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के मुताबिक जंची हुई कॉपी की प्रति के ऑनलाइन आवेदन 2 अगस्त तक किए जा सकेंगे। अंक गणना और जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति (photo copy)के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन भी करा सकेंगे। इसके लिए 5 और 6 अगस्त को ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
read more: form process: भरे ऑनलाइन फार्म, स्टूडेंट्स की नजर अब रिजल्ट पर

दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षाएं शुरू

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की दसवीं और बाहरवीं की पूरक परीक्षाएं (supplementary exam) जारी हैं। परीक्षाएं 3 अगस्त तक चलेंगी। सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि वर्ष-2019 की पूरक परीक्षाओं में 1,19,400 परीक्षार्थी पंजीकृत (registered students) हुए हैं। इनमें सर्वाधिक 78,314 परीक्षार्थी सेकंडरी (secendory) पूरक परीक्षा के लिए हैं। सीनियर सेकंडरी (sr.secondary) समकक्ष पूरक परीक्षाओं में 33,895 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें विज्ञान वर्ग में 4,737 वाणिज्य वर्ग में 1,782 और कला वर्ग में 27,376 परीक्षार्थी शामिल हैं। सीनियर सेकंडरी मूक बधिर परीक्षा के लिए 15, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 214, सेकंडरी व्यावसायिक परीक्षा के लिए 5,973, सेकंडरी मूक बधिर परीक्षा के लिए 22 और प्रवेशिका परीक्षा के लिए 977 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
read more:New Act: हटाना है कुलपति को, फिर भी सरकार ने रखा ये प्रावधान

प्रदेश में 200 परीक्षा केन्द्र

जयपुर जिले में सर्वाधिक 16 परीक्षा केंद्र (exam centers) हैं। इसी तरह अलवर में 11, उदयपुर में 9, नागौर, चूरू, जोधपुर और भीलवाडा में 8-8, बांसवाडा, भतरपुर, पाली और झुंझुनू में 7-7, अजमेर, चितौडगढ, बाडमेर, बीकानेर, डूंगरपुर जालोर, कोटा, राजसमन्द, सीकर सिरोही और श्रीगंगानगर में 6-6, दौसा, झालावाड और हनुमानगढ में 5-5, बारां और टोंक में 4-4, करौली, प्रतापगढ, बंूदी और सवाई माधोपुर में 3-3, धौलपुर और जैसलमेर में 2-2 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

Hindi News / Ajmer / CBSE: आंसर बुक के लिए जल्द भरिए फॉर्म

ट्रेंडिंग वीडियो