scriptपुलिया से टकराई कार, पुलिस उपनिरीक्षक की मौत | Car collided with culvert, police sub-inspector died | Patrika News
अजमेर

पुलिया से टकराई कार, पुलिस उपनिरीक्षक की मौत

पुत्र घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे, टोंक कोतवाली में थे तैनात
 

अजमेरFeb 10, 2020 / 08:52 pm

baljeet singh

पुलिया से टकराई कार, पुलिस उपनिरीक्षक की मौत

नसीराबाद के निकट पुलिया से टकराने पर क्षतिग्रस्त हुई कार। (इनसेट) मृतक एसआई शंकरलाल।

अजमेर. नसीराबाद- ब्यावर मार्ग पर रविवार रात ग्राम भीमपुरा के समीप सडक़ हादसे में कार में सवार पुलिस के एक उप निरीक्षक की मौत हो गई। वहीं उनका सात वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार टोंक कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक नसीराबाद निवासी शंकरलाल अनिजवाल पुत्र दिवंगत भंवरलाल बैरवा रविवार रात ब्यावर की ओर से एक शादी समारोह में शामिल होकर कार से नसीराबाद लौट रहे थे। ग्राम भीमपुरा के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार की साइड दबा दी। इससे कार पास ही स्थित पुलिया से टकरा गई। दुर्घटना में कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कार चला रहे एसआई शंकरलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार उनका सात वर्षीय पुत्र दीवांशु गंभीर रूप से घायल हो गया।

कार में मिले दस्तावेजों से शिनाख्त

दुर्घटना की सूचना सोमवार तडक़े लगभग 5 बजे के किसी अज्ञात ग्रामीण ने मांगलियावास थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में एसआई शंकरलाल मृत अवस्था तथा उनका पुत्र अचेत हालत में मिला। उन्हें नसीराबाद के राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस ने कार में मिले कागजातों के आधार पर उनकी शिनाख्त की।
दिया गार्ड ऑफ ऑनर

दुर्घटना में पुलिस उपनिरीक्षक की मृत्यु की सूचना मिलने पर नसीराबाद में शोक की लहर दौड़ गई। अपराह्न लगभग 4 बजे उनके परिजन के आने पर पोस्टमार्टम करा शव सुपुर्द कर दिया गया। रामसर मार्ग स्थित मुक्तिधाम पर सदर थाना पुलिस ने मृतक एसआई शंकरलाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

Hindi News / Ajmer / पुलिया से टकराई कार, पुलिस उपनिरीक्षक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो