पुलिस के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि उसकी बुआ का बेटा उसके ससुराल में रहता है। वह अक्सर उसके घर ससुराल में भी आता-जाता रहता है। आरोपी उसके रिश्ते में भाई होने के बावजूद गंदी नीयत रखते हुए किसी न किसी बहाने उसे छूता रहता था। जुलाई 2024 में जब वह घर में अकेली थी तो आरोपी ने उसे जबरन कोल्ड ड्रिंक पिला दी। कुछ देर बाद उसने अपनी सुधबुध खो दी। इसका फायदा उठा आरोपी ने उसका देहशोषण किया। होश आने पर आरोपी को बगल में सोता पाया। इसके बाद आरोपी उसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर देहशोषण करता रहा। आरोपी उसके पति व बच्चों को जान से मारने की भी धमकी देने लगा।
हड़प लिए जेवर-नकदी
पीड़िता ने बताया कि आरोपी किसी सामाजिक कार्यक्रम में जाने का कहकर उसके सोने-चांदी के जेवर उधार ले गया। सितम्बर में उसके पास ससुर के रखे एक लाख रुपए उधार लेकर गया। उसने जब आरोपी से अपने जेवरात व नकदी मांगी तो उसने लौटाने से इनकार कर दिया। आरोपी अन्य लोगों के साथ संबंध बनाने का दबाव भी बनाने लगा। उसने धमकियों से परेशान होकर परिजन को आपबीती सुनाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।