scriptबलात्कार का आरोपित जीजा गिरफ्तार, पीड़िता का कराया था प्रसव, बहन ने किसी जानकार को दे दिया बच्चा | Brother in law arrested for raping sister in law | Patrika News
अजमेर

बलात्कार का आरोपित जीजा गिरफ्तार, पीड़िता का कराया था प्रसव, बहन ने किसी जानकार को दे दिया बच्चा

आदर्शनगर थाना पुलिस ने नाबालिग साली से बलात्कार के आरोपित जीजा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेशकर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

अजमेरJan 06, 2023 / 01:04 pm

Santosh Trivedi

Doctor Raped women

Doctor Raped women file photo

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/अजमेर। आदर्शनगर थाना पुलिस ने नाबालिग साली से बलात्कार के आरोपित जीजा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेशकर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। थानाप्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि आरोपित जीजा को पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार किया। रिमांड अवधि में उससे पीड़िता के साथ देहशोषण, उदयपुर में करवाए प्रसव और नवजात बच्चे के संबंध में गहनता से पड़ताल की जा रही है।

गौरतलब है कि आरोपित की पत्नी ने अपनी छोटी बहन का उदयपुर में प्रसव कराने के बाद नवजात शिशु को मुम्बई के अपने किसी परिचित को दे दिया था। मामला जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंजली शर्मा के समक्ष आने पर संज्ञान लिया। समिति ने प्रकरण को मानव तस्करी विरोधी शाखा को रैफर कर जांच के आदेश दिए। जांच में गम्भीर तथ्य सामने आने पर मानव तस्करी विरोधी शाखा की रिपोर्ट पर आदर्शनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें

एक साथ चिता पर 8 शव रखे गए तो सैकड़ों लोगों की आंखें हो गईं नम, देखें तस्वीरें

जीजा का लिया नाम:
सीडब्ल्यूसी की ओर से नारीशाला भेजी गई पीड़िता के अदालत में बयान कराए। बयानों में उसने जीजा पर देहशोषण और उदयपुर में बच्चे को जन्म देने की बात कबूली। पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

नवजात का होगा डीएनए:
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि पीड़िता की बड़ी बहन ने नवजात शिशु को मुम्बई के अपने परिचित को दे दिया था। पुलिस नवजात को बरामद कर उसका डीएनए टेस्ट करवाएगी।

Hindi News / Ajmer / बलात्कार का आरोपित जीजा गिरफ्तार, पीड़िता का कराया था प्रसव, बहन ने किसी जानकार को दे दिया बच्चा

ट्रेंडिंग वीडियो