अजमेर संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने सोमवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पुष्कर सरोवर के ब्रह्मा घाट पर पूजन किया तथा केंद्र में मोदी सरकार बनने की मनोकामना की थी इसी अवसर पर उन्होंने ब्रह्मा मंदिर के दर्शन भी किए दोनों के धार्मिक कार्यक्रम संपन्न करने के बाद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी विधायक सुरेश सिंह रावत के साथ घाट से मुख्य बाजार पैदल चलते हुए जन संपर्क करते हुए चले तथा माली मंदिर में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित भी किया। संबोधन के दौरान प्रत्याशी चौधरी ने केंद्र में भाजपा सरकार बनाने के लिए जुट जाने का आह्वान किया था।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी पुष्कर की ओर से तहसीलदार पंकज बडगूजर ने नोटिस जारी कर बताया है कि धार्मिक स्थल पर जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति लिए बगैर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए आयोजित संबोधन तथा पुष्कर सरोवर का पूजन ब्रह्मा मंदिर के दर्शन आचार संहिता का उल्लंघन की श्रेणी में आता है। पत्रिका से बात करते हुए तहसीलदार पंकज बडगूजर ने बताया कि पुष्कर में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के पुष्कर पूजन संबोधन की समस्त जानकारी सरकारी तौर पर एकत्र करने के लिए एक सेक्टर प्रभारी तथा वीडियो टीम सर्विलांस टीम का गठन किया जा चुका है लेकिन इन तीनों ही अधिकारियों ने इस संपूर्ण घटनाक्रम की रिपोर्ट एवं वीडियो सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को नहीं सौंपी इसलिए सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
खास बात यह है कि भागीरथ चौधरी के पुष्कर पूजन ब्रह्मा मंदिर दर्शन एवं बैठक के दौरान के समस्त तथ्यात्मक रिकॉर्ड पर लेने के लिए टीम स्वयं सर्वे में जुट गई है तथा उनकी आगमन में किए गए खर्चे का आकलन किया जा रहा है। इस सर्वे के तहत प्रत्याशी भागीरथ चौधरी का स्वागत करने में काम में लिए गए पुष्पमाला पूजा सामग्री के साथ साथ उनके साथ आए वाहनों के काफिले की भी जानकारी एकत्र की जा रही है।