पिछले साल कम बरसात के चलते बीसलपुर बांध खाली रह गया था। जिस कारण विभाग सालभर से कभी 48, तो कभी 72 घंटे के अंतराल में पेयजल आपूर्ति कर रहा था। बांध में जुलाई के शुरुआत तक 309 आरएल मीटर पानी बचा था। बांध से प्रतिदिन अजमेर को 260, जयपुर को 400 और टोंक को 20 एमएलडी पानी की सप्लाई जारी थी।
पढ़ें यह खबर भी: रियर एडमिरल सरीन कल आएंगी राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल
अजमेर. राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, अजमेर में सत्र 2022-23 में छह छात्राओं के प्रवेश हुए हैं। नेवी के दक्षिण कमांड की सीएमओ रियर एडमिरल आरती सरीन 25 अगस्त को अजमेर आएंगी। वे छात्राओं की कक्षाओं तथा आवास व्यवस्था का शुभारंभ करेंगी।
सत्र 2022-23 में अजमेर के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल सहित धौलपुर, हिमाचल प्रदेश के चैल, कर्नाटक के बेलगाम और बेंगलूरु के स्कूल में पहली बार छात्राओं के छठी कक्षा में दाखिले हुए हैं। इनका चयन संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर हुआ है।
सरीन करेंगी बैच का शुभारंभ
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी मेजर सिद्धार्थ हेगड़े ने बताया कि नेवी की रियर एडमिरल आरती सरीन 25 अगस्त को स्कूल में छात्राओं के पहले बैच का तिलक कर शुभारंभ करेंगी। छात्राओं के हॉस्टल, कक्षाओं का अवलोकन भी करेंगी।1930 में खुला था स्कूल
ब्रिटिशराज में 1930 में अजमेर में किंग जॉर्ज रॉयल मिलिट्री स्कूल (अब राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल) स्थापित किया गया था। इसमें तबसे छात्र ही पढ़ते रहे हैं। स्कूल में अजमेर के पहले छात्र अनवर अली थे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित कई नामी लोग इसके छात्र रह चुके हैं।
फैक्ट फाइल
5 : मिलिट्री स्कूल हैं देश में
33 : सैनिक स्कूल हैं देश में
1 : राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री स्कूल
5 : हजार से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययनरत