scriptबीसलपुर बांध का गेज 312 आरएल मीटर दर्ज | Bisalpur dam gauge 312 rl meter recorded | Patrika News
अजमेर

बीसलपुर बांध का गेज 312 आरएल मीटर दर्ज

कुल भराव हुआ 17.660 टीएमसी

अजमेरSep 30, 2021 / 12:15 am

Narendra

water in bisalpur dam

water in bisalpur dam

बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में पडऩे वाले भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़़ जिले में पिछले कुछ दिनों से मानसून की मेहरबानी के चलते हो रही बारिश को लेकर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है।
बांध में मंगलवार रात 8 बजे से लेकर बुधवार रात 10 बजे तक कुल 7 सेमी पानी की बढ़ोतरी के साथ ही गेज 312 आरएल मीटर दर्ज हो गया। बीसलपुर बांध के कंट्रोल रूम अनुसार बांध का गेज मंगलवार रात 8 बजे 311. 93 आरएल मीटर दर्ज किया गया था, जिसमें 17.404 टीएमसी पानी का भराव था, जो 3 सेमी पानी की बढ़ोतरी के साथ बुधवार सुबह 8 बजे तक बांध का गेज 311.96 आर एल मीटर हो गया, जिसमें 17.514 टीएमसी पानी का भराव था। इसी प्रकार बुधवार शाम 8 बजे तक वापस 3 सेमी की बढ़ोतरी के साथ बांध का गेज 311.99 आर एल मीटर दर्ज किया गया है। वहीं रात दस बजे बांध का गेज 312 आरएल मीटर हो गया, जिसमें 17.660 टीएमसी पानी का भराव हो गया। इसी प्रकार बीसलपुर बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज मंगलवार रात 8 बजे तक 3.80 मीटर चल रहा था, जो बुधवार को यथास्थिति में बना हुआ था। बुधवार रात तक 10 सेमी घटकर 3.70 मीटर रह गया है। बांध क्षेत्र में बीते चौबीस घंटों के दौरान बारिश शून्य दर्ज की गई है।
मिल सकती है कटौती से राहत

बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में बुधवार को बरसात का दौर शुरू हुआ। इसके चलते पानी बढऩे की उम्मीद है। बांध का जलस्तर 312 आरएल मीटर होने पर बांध में मौजूदा पानी से जयपुर एवं अजमेर, टोंक सहित जिले की पेयजल सप्लाई बिना कटौती के पूरे साल की जा सकेगी।

Hindi News / Ajmer / बीसलपुर बांध का गेज 312 आरएल मीटर दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो