26 जुलाई 19 अगस्त तक हुई झमाझम बरसात (heavy rain in rajasthan) ने बांध को लबालब (water level increase) कर दिया है। सोमवार को बांध का गेज 315.50 आरएल पार कर गया। जलदाय विभाग ने मंत्रोच्चार के बाद इसके गेट खोल दिए। इसके साथ ही अजमेर जिले को 48 घंटे जलापूर्ति (water supply in ajmer) की संभावना भी प्रबल हो गई है। इस बारे में जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला (Dr.B.D.kalla) ने उच्चाधिकारियों की बैठक ली। विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता पी. एल. वर्मा सहित अन्य अधिकारी इसमें शामिल हुए।
मौजूदा वक्त अजमेर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तीन से चार दिन में जलापूर्ति (water supply) हो रही है। बीसलपुर बांध में 315.50 आरएल मीटर से ज्यादा पानी आ चुका है। इस लिहाज से जिले को करीब तीन साल तक पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। लाइफ फूटने अथवा लाइन की सफाई जैसे मामलों को छोडकऱ लोगों को 72 से 96 घंटे की कटौती (water curtailment) से भी निजात मिलेगी।
जुलाई में जलदाय विभाग अजमेर जिले की आपात जलापूर्ति योजना (contingency plan) भेजा था। इसके तहत सांदला गांव के निकट बनास नदी में 50 ट्यूबवैल खोदने के अलावा नई पाइप लाइन डाली जानी थी। भीलवाड़ा से वाटर ट्रेन (water train) द्वारा अजमेर को पानी (drinkking water) मंगवाना भी शामिल था। लेकिन अब ना ट्रेन ना ट्यूबवैल (tube well) खोदने जैसी कोई जरूरत पड़ेगी।
2005-315.50
2006-315.50
2013-315.00
2014-315.50
2015-315.50
2016.315.50
2019-315.50