Bisalpur Dam: बिपरजॉय तूफान के कारण गत दिनों हुई बारिश बीसलपुर बांध के लिए अमृतदायी साबित हो रही है। इसके चलते मानसून की बारिश में बांध में अच्छी आवक हो रही है। आमतौर पर मानसून की शुरूआती बारिश में बांध तक पानी नहीं पहुंचता है।
अजमेर•Jul 17, 2023 / 10:41 am•
Akshita Deora
अजमेर @ पत्रिका. Bisalpur Dam: बिपरजॉय तूफान के कारण गत दिनों हुई बारिश बीसलपुर बांध के लिए अमृतदायी साबित हो रही है। इसके चलते मानसून की बारिश में बांध में अच्छी आवक हो रही है। आमतौर पर मानसून की शुरूआती बारिश में बांध तक पानी नहीं पहुंचता है। तेज बरसात में भी बांध में पानी की कम आवक होती हैं। क्योंकि शुरूआत में पड़ा पानी सूखी जमीन में जज्ब हो जाता है। वहीं बांध के कैचमेन्ट क्षेत्र में बने गड्ढों में रुक जाता है।
लेकिन इस बार बिपरजॉय तूफान के कारण जून के दूसरे सप्ताह में कई बार अजमेर, केकड़ी, टोंक सहित बांध के कैचमेन्ट क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। इस बारिश से जमीन तर हो गई। वहीं बांध के पेटे में बने गड्ढों में भी पानी भर गया। बांध में भी पानी की आवक हुई। इसके चलते मानसून बारिश बांध के लिए लाभदायक साबित हो रही है।
Hindi News / Ajmer / बीसलपुर बांध से Good News, बांध में बढ़ा इतना पानी