शिक्षक संघ की ओर से विगत 8 मई को आरपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सचिव रामनिवास मेहता को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में ड्यूटी के दौरान दिए जाने वाले मानदेय को यूपीएससी के समान करने की मांग की गई। मेहता ने इसकी अभिशंसा कर कार्मिक विभाग को भेजने का आश्वासन दिया। इस पर कार्मिक विभाग ने प्रतियोगी परीक्षाओं में विभिन्न कार्यों के लिए मानदेय में 50 प्रतिशत की वृद्धि की है।
संघर्ष समिति प्रदेश संयोजक बृजेन्द्र शर्मा ने बताया कि संगठन की मांग थी कि मानदेय को यूपीएससी के समान किया जाए, लेकिन कार्मिक विभाग में संगठन की बात रखते हुए सभी भत्तों में 50 प्रतिशत की वृद्धि की है। संगठन पदाधिकारी मनोज वैष्णव, मुकेश कासट, माखनलाल माली, प्रदीप अर्जानी, रमेश आचार्य, राजेश दुबे, बृजेंद्र शर्मा, गोविंद जोशी, शिवसुमन चौहान, नगेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार, प्रदीप दीक्षित आदि ने खुशी जताई है।