केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ठहरे पाक जायरीन पंजाब के साहीवाल शहर निवासी अब्दुल रहमान (60) की तबीयत बुधवार दोपहर बिगड़ गई। पीलिया से ग्रस्त रहमान ने चिकित्सक को बताया कि उसका पाकिस्तान में उपचार चल रहा है। चिकित्सकों ने रहमान को आपातकालीन इकाई में भर्ती कर लिया जहां कोतवाली थाना पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम कर रखे हैं।
तीसरा जायरीन हुआ बीमार इससे पूर्व सोमवार शाम जायरीन पंजाब के हुजरेवाला निवासी प्रिंस तुफैल उर्रसूल व लाहौर निवासी वकार महमूद की तबीयत बिगड़ गई थी। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी।
मोबाइल से हटवाया वीडियो पाक जायरीन के अस्पताल पहुंचने पर यहां खड़े एक युवक ने फोटो खींचने के साथ वीडियो बना लिया। उस पर पुलिस के जवान की नजर पड़ गई। पुलिस कर्मी ने युवक का मोबाइल से वीडियो और फोटो डिलीट करवाया। पाक जायरीन की सुरक्षा को लेकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने सुरक्षाकर्मियों को सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं।