read more:
Sports: जीसीए में बनेगा sports कॉम्पलेक्स, होंगी इंडोर गेम्स सुविधाएं आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (jesh-e-mohmmad) ने देश के विभिन्न शहरों में रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी है। अजमेर रेलवे स्टेशन (railway station)पर भी हाई अलर्ट जारी किया गया। रेलवे पुलिस, जीआरपी ने संयुक्त रूप (joint operation) से तलाशी अभियान
(search operation) चलाया। इसके तहत रेलवे स्टेशन पर फस्र्ट क्लास ए.सी, सामान्य प्रतीक्षालय (waiting room), कैंटीन (canteen) की सघन तलाशी (search operation) ली गई। यात्रियों के सामान भी चेक किए गए। इस दौरान उप अधीक्षक जीआरपी विशनाराम, जीआरपी एसएचओ सुशील विश्नाई और अन्य मौजूद थे।
read more:
MDSU: गवर्नर साहब…11 महीने से खाली है वाइस चांसलर का चैंबर ट्रेन-कोच-टॉयलेट की चेकिंगजीआरपी (GRP) और रेलवे पुलिस
(railway police) ने प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के कोच और टॉयलेट भी चेक किए। श्वान दल भी साथ रहा। इस दौरान यात्रियों (passengers) को अज्ञात वस्तु की तत्काल सूचना देने का आग्रह किया गया। इसके अलावा रेल लाइन (rail line), लगेज स्कैनर (luggage scanner), प्लेटफार्म पर बनी केबिन (cabin), एस्केलेटर्स, वेंडर्स (vendors) की दुकानों पर छानबीन की गई। हालांकि पुलिस ने इसे नियमित अभियान का हिस्सा भी बताया।
read more:
RPSC: 32 साल बाद बदल जाएंगे आरपीएससी के ये खास नियम पत्रिका कर चुका है स्टिंग
राजस्थान पत्रिका ने पिछले अगस्त में स्वाधीनता दिवस
(independance day) से पूर्व रेलवे स्टेशन, दरगाह
(ajmer dargah) और पुष्कर
(pushkar) में स्टिंग ऑपरेशन (sting) किया था। रेलवे स्टेशन में प्रवेश द्वार पर पर्याप्त जांच नहीं होने, लगेज स्कैनर व्यर्थ संचालित होने और आगंतुकों के बेरोक-टोक प्रवेश जैसे खामियां उजागर की गई थी।