scriptAlert for govt: पुष्कर में नहीं घुसने देंगे पाकिस्तान दल को | Alert for govt: pakistan officials not enter in india | Patrika News
अजमेर

Alert for govt: पुष्कर में नहीं घुसने देंगे पाकिस्तान दल को

भारत से राजनयिक संबंध, रेल, बस यात्रा सुविधा पर प्रतिबंध लगा दिया। वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

अजमेरAug 23, 2019 / 09:30 am

raktim tiwari

shiv sena agitation in ajmer

shiv sena agitation in ajmer

अजमेर. राजस्थान खो-खो संघ (rajasthan kho-kho sangh) की पुष्कर में प्रस्तावित कान्फे्रंस में पाकिस्तानी दल (pakistan oficial)को बुलाने का विरोध शुरू हो गया है। शिवसेना (shiv sena) के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर (ajmer collector) को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने चेताया कि पाकिस्तानी दल के पुष्कर आगमन पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
राजजस्थान खो-खो संघ के तत्वावधान में पुष्कर (holy city pushkar) में अगस्त के अंत में खेल प्रशिक्षकों-निर्णायकों (triners and umpires) की कॉन्फे्रंस होनी है। इसमें पाकिस्तान से भी प्रतिनिमंडल (pakistan official) बुलाया गया है। शिव सेना ने इसका कड़ा विरोध किया है।
read more: अनुच्छेद 370 पर सभी का मत एक हो-नसीरूद्दीन

पूर्व प्रदेश सचिव मुन्ना लाल शर्मा ने कहा कि भारत (india) से राजनयिक संबंध (political relation), रेल (rail), बस यात्रा (bus service) सुविधा पर प्रतिबंध (ban) लगा दिया। वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान (imran khan) लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
पूर्व प्रदेश सचिव मुन्ना लाल शर्मा, जिला प्रमुख नरेंद्र सिंह राजावत, संतोष सिंह राठौड़, रोशन शर्मा ,जितेंद्र उपाध्याय और अन्य ने जिला कलक्टर को ज्ञापन (memorendum) दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (article 370) व 35 ए (35 a) की समाप्ति का पाकिस्तान विरोध कर रहा है।
read more: दबंग गर्ल-३ का नहीं हुआ दीदार, प्रशंसक करते रहे इंतजार

बर्दाश्त नहीं दल…
युद्ध (war) और आतंकी (terrorist attack) हमले जैसी बातें सामने आ रही हैं। ऐसे में पाकिस्तानी दल पुष्कर(pushkar) में होने वाली खो-खो कॉन्फे्रंस में आया तो उसका विरोध (agitation) किया जाएगा। शिव सेना (shiv sena) पाकिस्तानी प्रशिक्षकों-निर्णायकों को पुष्कर नहीं आने देंगे। इस दौरान गिरीश शर्मा, रामबाबू शर्मा, जितेंद्र सिंह राठौड़, संजय मीना, राहुल शर्मा ,चेतन पाराशर और अन्य मौजूद थे।
read more: प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट, सत्ता के भी बने हैं दो केन्द्र

सैनिकों की बहादुरी दिखेगी एलबम में

सीमा पर डटे सैनिकों (soldiers) की बहादुरी (bravary) और खूबसूरत प्रेम (love) की झलक म्यूजिक एलबम मेहरू में नजर आएगी। यह बात एलबम के निर्माता-निर्देशक युवराज पाराशर (yuvraj parashar) ने पत्रकारों से बातचीत में कही। पाराशर ने ख्वाजा मोईनद्दीन चिश्ती (graib nawaz dargah) की दरगाह की जियारत करने आए थे। पुलवामा हमले (pullwama attack) के शहीद सैनिक-परिवार को लेकर पाराशर ने एलबम मेहरू तैयार किया है। उन्होंने बताया कि शहीद सैनिक और उनकी पत्नी के प्रेम और पारिवारिक रिश्ते (family relation) पर आधारित है। पति की शहादत बाद उनकी पत्नियां किस तरह ससुराल में रिश्ते की डोर में बंधी रहती है, यह एलबम में दिखाया गया है।

Hindi News / Ajmer / Alert for govt: पुष्कर में नहीं घुसने देंगे पाकिस्तान दल को

ट्रेंडिंग वीडियो