पीड़िता की मां उसे मुंह बोला बेटा बोलती थी
जानकारी के अनुसार,
अजमेर निवासी पीड़ित महिला चिकित्सक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि जून 2022 में वह परिवार के साथ हरिद्वार शिफ्ट हो गई थी। लेकिन पति उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली में ठहर गए। हरिद्वार में पति की गैर मौजूदगी में गौरव का उसके घर आना-जाना था। पीड़िता की मां उसे मुंह बोला बेटा बोलती थी। उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उसके स्नान करती फोटो भेजकर शादी का प्रस्ताव रखा। इनकार करने पर उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी देहशोषण करने लगा। मां की मृत्यु के बाद आरोपी लगातार अश्लील फोटो व वीडियो बनाते हुए वायरल करने की धमकी देकर देहशोषण करता रहा।
…आत्महत्या का किया प्रयास
पीड़िता की मां उसे मुंह बोला बेटा बोलती थी, उसने बताया कि जुलाई 2023 में उसके पति डिग्री पूरी होने पर दिल्ली से हरिद्वार आ गए। नवम्बर 2023 में पति की गैर मौजूदगी में आरोपी ने उसके घर आकर देहशोषण का प्रयास किया तो उसने इनकार कर आत्महत्या का प्रयास किया। जिस पर आरोपी भाग निकला। लेकिन दूसरे दिन आरोपी लौटा तो उसने उसके कहेनुसार नहीं करने पर उसे आत्महत्या की धमकी दी।
रिश्तेदारों को वायरल की अश्लील फोटो
पीड़िता की मां ने बताया कि उसके इनकार के बावजूद आरोपी अलग-अलग नंबर से कॉल कर परेशान करने लगा। उसने बातचीत बंद की तो आरोपी ने मां को भेजा। उसकी मां ने शादी करने या 20 लाख रुपए नहीं देने पर बर्बाद करने की धमकी दी। वह परिवार के साथ रक्षाबंधन पर अजमेर आई तो आरोपी ने उसके रिश्तेदार और दोस्त को उसके अश्लील फोटो वीडियो भेजकर वायरल कर दिए।